15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JTET 2021 Latest Update : झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन को लेकर क्या है तैयारी, क्या नये पैटर्न पर होगी परीक्षा, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

JTET 2021 Latest Update, Jharkhand News, रांची न्यूज : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy) के प्रावधानों के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test) परीक्षा में बदलाव किया जायेगा, ताकि विभिन्न राज्यों में आयोजित होनेवाली जेटेट परीक्षा में एकरुपता लायी जा सके. इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से पहले से आयोजित की गयी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की जानकारी 15 फरवरी तक मांगी है. आपको बता दें कि झारखंड में अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) की दो परीक्षाएं हो सकी हैं.

TET 2021 Latest Update, Jharkhand News, रांची न्यूज : राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National education policy) के प्रावधानों के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teacher eligibility test) परीक्षा में बदलाव किया जायेगा, ताकि विभिन्न राज्यों में आयोजित होनेवाली जेटेट परीक्षा में एकरुपता लायी जा सके. इसे लेकर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से पहले से आयोजित की गयी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं की जानकारी 15 फरवरी तक मांगी है. आपको बता दें कि झारखंड में अब तक शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) की दो परीक्षाएं हो सकी हैं.

वर्ष 2010 में शिक्षक नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण करने की अनिवार्यता लागू की गई थी. झारखंड में यह परीक्षा अब तक दो ही बार हुई है, जबकि हर वर्ष परीक्षा का आयोजन होना चाहिए था. वर्ष 2012 में पहली बार और वर्ष 2015 में दूसरी बार परीक्षा आयोजित की गयी थी. झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तैयारी से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर किसने दी जान से मारने की धमकी, जांच तेज

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों एवं सफल अभ्यर्थियों समेत पूरी जानकारी निर्धारित प्रारुप में मांगी है. इसमें परीक्षा को लेकर राज्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों की जानकारी भी मांगी गई है. इसे 15 फरवरी तक राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को उपलब्ध करा देना है.

Also Read: Lalu Prasad Yadav : AIIMS में भर्ती लालू प्रसाद के लिए RIMS के पेइंग वार्ड का कौन सा रूम अब भी है रिजर्व, पढ़िए क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षक प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया है. इसके तहत अब माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी ये परीक्षा होनी है. शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी होने के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अपनी नियमावली में बदलाव करेगा. आपको बता दें कि शिक्षक नियुक्ति में एनसीटीई की गाइडलाइन का अनुपालन अनिवार्य है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का क्या है पूर्वानुमान, इन 10 जिलों का इतना रहेगा न्यूनतम तापमान, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें