10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कर्मचारी आयोग ने इन पदों के लिए निकाली वैकेंसी, जानें आवश्यक योग्यताएं

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिग्री स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिन्दी विषय के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री अनिवार्य है.

झारखंड में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल जेएसएससी ने कनिष्ठ अनुवादक की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. रिक्त पदों की कुल संख्या 13 है. जारी विज्ञापन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगी. जबकि, 23 मार्च तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा. और 26 मार्च तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं. इच्छुक छात्र जेएसएससी की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

किस वर्ग के लोगों के लिए कितनी वैकेंसी

कनिष्ठ अनुवादक में अनारक्षित वर्ग के छह के लिए 6, अनुसूचित जनजाति के लिए तीन, अनुसूचित जाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए एक-एक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए भी एक सीट रिक्त है. इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिग्री स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिन्दी विषय के साथ हिन्दी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री अनिवार्य है.

Also Read: धनबाद : जिले में 75 केंद्रों पर होगी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा

कैसे होगा चयन

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. जो डिस्क्रिप्टिव पैटर्न 2 घंटे की होगी. चयनित अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर सैलरी मिलेगी. परीक्षा शुल्क 100 रुपये है. जबकि एसटी एससी के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel