27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड: JSSC की ‘तारीख पे तारीख’ से नाराज छात्रों का विरोध प्रदर्शन,आत्मदाह की कोशिश करनेवाला छात्र हिरासत में

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की परीक्षा 16 व 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित थी. 11 दिसंबर की रात ये परीक्षा स्थगित कर दी गयी. फिर नयी तारीख घोषित कर दी गयी. अब 21 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को परीक्षा होगी. जेएसएससी आठ साल में भी परीक्षा नहीं ले सका.

रांची, राणा प्रताप/राजेश: जेएसएससी (JSSC) यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के खिलाफ झारखंड के छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. बड़ी संख्या में छात्र शुक्रवार को रांची के नामकुम स्थित जेएसएससी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. जेएसएससी की कार्यशैली से नाराज छात्रों ने जेएसएससी हाय-हाय के नारे लगाए. पूरे राज्य से बड़ी संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान एक छात्र ने आत्मदाह करने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया. आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि जेएसएससी की नाकामी के कारण आठ साल बाद भी एक परीक्षा का आयोजन नहीं हो पा रहा है. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 पिछले आठ वर्षों से आयोजित हो रही है, लेकिन बार-बार परीक्षा स्थगित कर नयी तारीखों की घोषणा कर दी जा रही है. अब नयी तारीख 21 व 28 जनवरी घोषित की गयी है. छात्रों की मानें, तो ये परीक्षा भी आयोजित नहीं हो सकेगी क्योंकि दूसरी परीक्षा के कारण इसे भी टालना पड़ेगा. झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले जेएसएससी कार्यालय का घेराव किया गया. इसमें छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो, मनोज यादव समेत अन्य छात्र शामिल थे.

आठ साल में एक परीक्षा नहीं ले पा रहा जेएसएससी

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 की परीक्षा 16 व 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित थी. 11 दिसंबर की रात ये परीक्षा स्थगित कर दी गयी. फिर नयी तारीख घोषित कर दी गयी. अब 21 जनवरी और 28 जनवरी 2024 को परीक्षा होगी. बार-बार परीक्षा फॉर्म भरवाने, तारी की घोषणा कर स्थगित करने और फिर परीक्षा की नयी तारीख की घोषणा से छात्र परेशान हैं. 2015 से बार-बार जेएसएससी द्वारा ऐसी हरकत से छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. इससे पहले भी छात्रों ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

Also Read: जेएसएससी: अब 21 व 28 जनवरी 2024 को होगी सामान्य स्नातक योग्यताधारी प्रतियोगिता परीक्षा

इस वजह से स्थगित की गयी थी परीक्षा

जेएसएससी (JSSC) की ओर से 11 दिसंबर को ये सूचना दी गयी थी कि 16 व 17 दिसंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा के ठीक पहले जेएसएससी ने ये सूचना जारी की थी. जेएसएससी ने इन तारीखों को परीक्षा के आयोजन में असमर्थता जाहिर की थी. जेएसएससी ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी थी. आज 12 दिसंबर को जेएसएससी ने नयी तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके अनुसार 21 व 28 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Also Read: जेएसएससी: 16 व 17 दिसंबर को होनेवाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित

नौ सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की कार्यशैली से नाराज अभ्यर्थियों ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थी सुबह दस बजे से ही जुटने लगे थे. देखते ही देखते अभ्यर्थियों से पूरा मैदान भर गया. अभ्यर्थियों ने चयन आयोग के समक्ष जमकर हंगामा किया एवं आयोग के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे. अभ्यर्थियों ने बताया कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 16 एवं 17 दिसंबर को होनी थी, परंतु नहीं हुई. अब आयोग जनवरी में परीक्षा लेने की बात कह रहा है. अभ्यर्थियों ने उत्पाद सिपाही परीक्षा का आयोजन जनवरी महीने, लैब असिस्टेंट परीक्षा में रोल नंबर वाइज एक ही परीक्षा केंद्र चयनित हो, जेएसएससी की परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं को प्राथमिकता देने सहित 9 मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे थे. अभ्यर्थी जेएसएससी चेयरमैन से वार्ता कराने की मांग पर अड़े थे. नामकुम अंचलाधिकारी अमित भगत ने उन्हें आश्वासन दिया कि चेयरमैन से उनकी वार्ता करा दी जाएगी. इतना कहने के बाद छात्र-छात्राओं ने हंगामा करना बंद कर दिया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी आत्मदाह की धमकी दे रहा था. वह अपने साथ पेट्रोल लेकर पहुंचा था. उसे आत्मदाह से पहले ही मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिरासत में ले लिया.

Also Read: झारखंड : सिर्फ 49 रुपए से ऐसे बन रहे करोड़पति, रातोंरात बदल रही तकदीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें