जेएससीए चुनाव : उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी, छह प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया
खेल संवाददाता, रांची
18 मई को होनेवाले जेएससीए के चुनाव के लिए बुधवार को उम्मीदवारों की सूची अंतिम रूप से जारी कर दी गयी है. नामांकन वापसी के बाद अब सभी 15 पदों पर 30 प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है. बुधवार को सचिव पद से देवाशीष चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष पद से मंधाता सिंह, संयुक्त सचिव पद से शाहिद आरफी, कमेटी मेंबर पद से शैलेंद्र कुमार व मुकेश झा और क्लब व स्कूल प्रतिनिधि पद से देवब्रत दास (सन्नी) ने नाम वापस ले लिया. अब सभी उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध कर रहे हैं. इस बीच अजय नाथ शाहदेव की ‘द टीम’ के उम्मीदवारों की बैठक धनबाद में हुई. इस बैठक में सचिव पद के उम्मीदवार सौरभ तिवारी और सह सचिव के उम्मीदवार शाहबाज नदीम समेत जेएससीए के कई सदस्य उपस्थित थे.अजय नाथ शाहदेव गुट
अध्यक्ष : अजय नाथ शाहदेवउपाध्यक्ष : संजय पांडेसचिव : सौरभ तिवारी, सह सचिव : शाहबाज नदीमकोषाध्यक्ष : अमिताभ घोषकमेटी मेंबर : संजय जैन, रमेश कुमार, मिहिर प्रीतेश तोपनो, परवेज खान और रत्नेश कुमार सिंहजिला कमेटी मेंबर : वीरेंद्र पाठक, श्रीराम पुरी, राघवेंद्र नारायण सिंह और उत्तम कुमार बिस्वासस्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : उमा महेश्वर राव
एसके बेहरा गुट
अध्यक्ष : एसके बेहराउपाध्यक्ष : नंदू पटेलसचिव : एसबी सिंह, सह सचिव : राजकुमार शर्माकोषाध्यक्ष : सौम्या सेनकमेटी मेंबर : श्रवण जाजोदिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरबारी हेंब्रम और मो उज्जैर जिला कमेटी मेंबर : आलोक कुमार रॉय, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, प्रवीर कुमार सिंहस्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : शुभम कुमारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

