-फाइनल में सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब को आठ रन से हराया
-जेएससीए इंस्टीट्यूशनल लीग
खेल संवाददाता, रांची
आरएसबी ट्रांसमिशन ने जेएससीए इंस्टीट्यूशनल टी-20 लीग का खिताब जीत लिया. बुधवार को जेएससीए मुख्य ग्राउंड में खेले गये रोमांचक फाइनल में उसने सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब को आठ रन से हराया. टॉस जीत कर आरएसबी ट्रांसमिशन ने पहले बल्लेबाजी की और पांच विकेट पर 201 रन बनाये. विशाल प्रसाद ने 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. दुर्गेश कुमार ने 38, युवराज कुमार ने नाबाद 31, अमरदीप सिंह ने 22, चंदन कुमार मुखी ने 21 व रवि शर्मा ने 12 रन बनाये. सेल की ओर से प्रशांत सुमन, रित्विक पाठक, शक्ति सिंह, पंकज यादव व मोहित कुमार ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में विकास विशाल की 79 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद सेल की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी. विकास विशाल के अलावा उत्तम कुमार ने 40 और श्रेष्ठ सागर ने 25 रन बनाये. आरएसबी ट्रांसमिशन की ओर से निशितांक कुमार ने तीन, मनीषी ने दो, जबकि युवराज कुमार, सुप्रियो चक्रवर्ती और अजय सोनू टी ने एक-एक विकेट लिये. विशाल प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, पूर्व अध्यक्ष संजय सहाय और कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर उत्तम कुमार बिस्वास, श्रीराम पुरी, रमेश कुमार, जयकुमार सिन्हा, सुरेश कुमार, अजित कुमार, शंभु शरण समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

