रांची. राज्य में एक अप्रैल से जेएसबीसीएल खुदरा शराब दुकानों का संचालन करेगी. इस संबंध में झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) ने सभी जिलों को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि एक अप्रैल से राज्य में खुदरा दुकान संचालन के लिए कोई प्लेसमेंट एजेंसी अधिकृत नहीं है. राजस्व को ध्यान में रखते हुए एक अप्रैल से 31 मई तक या फिर नयी उत्पाद नीति लागू होने तक, जो भी पहले हो, दैनिक पारिश्रमिक पर विक्रेताओं की सेवा प्राप्त कर खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन की योजना है.
वर्तमान में एजेंसी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होगा
वर्तमान में कार्यरत प्लेसमेंट एजेंसी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो जायेगा.पत्र में कहा गया है कि ऐसे में इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि दुकानों में प्रतिनियुक्त प्रभारी और सहायक एजेंसी के समन्वयक द्वारा बिक्री के बाद प्राप्त राशि और शराब के स्टॉक में गड़बड़ी की जा सकती है. ऐसे में सभी दुकानों की जांच आवश्यक है, जिससे कि कोई गड़बड़ी नहीं हो. ऐसे में स्टॉक हैंडओवर / टेकओवर को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश तैयार किया गया है.
जेएसबीसीएल ने जिलों को भेजा दिशानिर्देश
जेएसबीसीएल द्वारा तैयार दिशानिर्देश सभी जिलों को भेजा गया है. दुकान हैंडओवर लेने के पूर्व प्लेसमेंट एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ बैठक करने के लिए कहा गया है. इसके लिए जिलों को फॉर्मेट भी दिया गया है. फॉर्मेट के अनुरूप सारी जानकारी लेने का निर्देश दिया गया है. दुकान हैंडओवर और टेकओवर लेने की प्रक्रिया के दौरान मिलीयी अनियमितता की जानकारी जिलों को पांच अप्रैल तक मुख्यालय को देने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है