10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC PT का संशोधित रिजल्ट जारी, अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थी बढ़े, 11 से 13 मार्च के बीच होगी मेंस परीक्षा

जेपीएससी ने अपनी संशोधित पीटी रिजल्ट जारी कर दी है, इसमें अनारक्षित कोटे के लोगों की संख्या बढ़कर 1710 हो गयी है. मेंस परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गयी है

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 252 पदों के लिए सातवीं, आठवीं, नौवीं अौर 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है. आयोग ने हाइकोर्ट के अादेश के आलोक में संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 1117 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गयी है. जबकि 406 से भी अधिक अभ्यर्थी बाहर हो गये हैं.

नये शामिल होनेवालों में अनारक्षित के 812 अभ्यर्थी, बीसी वन के 181 अभ्यर्थी अौर बीसी टू के 124 अभ्यर्थी हैं. वहीं बाहर होनेवालों में एसटी के 145 अभ्यर्थी, एससी के 110 अभ्यर्थी अौर इडब्ल्यूएस के 151 अभ्यर्थी हैं. संशोधित रिजल्ट में कुल 4885 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. पहले पीटी में 4246 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक, इस बार सामान्य का कट अॉफ मार्क्स 248 पहुंचा है. बीसी वन व टू का कट अॉफ मार्क्स 248, इडब्ल्यूएस का 246, एससी का 242 अौर एसटी का कट अॉफ मार्क्स 232 पहुंचा है. आयोग ने कहा है कि झारखंड सिविल सेवा पीटी में मात्र सफल होने से ही किसी अभ्यर्थी की अर्हता संपुष्ट नहीं होती है.

मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू व अंतिम परीक्षाफल प्रक्रिया के किसी भी चरण में अभ्यर्थियों की अर्हता की समीक्षा करने के बाद ही उस पर निर्णय लेने का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा. अायोग द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 4885 अभ्यर्थियों में अनारक्षित के 1552, एससी के 362, एसटी के 1002, बीसी वन के 994, बीसी टू के 681 अौर इडब्ल्यूएस के कुल 294 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं.

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सिविल सेवा परीक्षा (प्रथम संशोधन) नियमावली के अंकित प्रावधानों को अनुसार, एससी, एसटी अौर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को पर्याप्त संख्या (रिक्ति का 15 गुना) में मुख्य परीक्षा में शामिल करने के लिए उनके कट अॉफ अंक को कम किया गया है. इसके आधार पर ही कट अॉफ मार्क्स तय किया गया. इस रिजल्ट में क्षैतिज आरक्षण का भी प्रभाव पड़ा है.

मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म आज से भरे जायेंगे :

संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए अॉनलाइन फॉर्म 18 से 25 फरवरी 2022 (दिन के 12 बजे तक) तक भरे जायेंगे. जबकि मुख्य परीक्षा 11 से 13 मार्च को रांची के विभिन्न केंद्रों पर होगी. इससे पूर्व मुख्य परीक्षा की तिथि 28 से 30 जनवरी 2022 निर्धारित थी, लेकिन हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में 25 जनवरी 2022 को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी.

मुख्य परीक्षा के लिए भरे जानेवाले फॉर्म में अभ्यर्थी द्वारा द्वितीय पत्र के लिए भाषा समूह में से किसी एक भाषा एवं साहित्य के विषय का चुनाव विज्ञापन के आलोक में करना है. अभ्यर्थी द्वारा मुख्य लिखित परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए (भाषा एवं साहित्य को छोड़ कर) व इंटरव्यू में शामिल होने के लिए हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक भाषा का चयन करना अनिवार्य है.

पूर्व में जारी पीटी रिजल्ट रहा विवादों में :

सिविल सेवा पीटी में गड़बड़ी का आरोप लगा कर कई अभ्यर्थियों ने दो माह तक आंदोलन चलाया. एक नवंबर 2021 को पीटी का रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे. एक ही केंद्र के लगातार रोल नंबरवाले 57 अभ्यर्थी पास हो गये. हालांकि बाद में आयोग ने 49 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया.

अभ्यर्थी राज्य सरकार के नियमावली के विरुद्ध रिजल्ट जारी करने का आरोप लगाया. आयोग को जवाब भी देना पड़ा था. राजभवन द्वारा भी आयोग से जानकारी मांगी गयी. भाजपा सहित कई संगठन के लोग रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा कर राज्यपाल को ज्ञापन भी दिये. अभ्यर्थी मोरहाबादी में लगातार धरना देते रहे. न्याय मार्च में पुलिस की लाठी भी खानी पड़ी. इसके बाद अभ्यर्थी हाइकोर्ट की शरण में गये.

रिजल्ट एक नजर में

केटोगरी पुराना नया रिक्ति 15 पुरानी संशोधित

कट अॉफ कट अॉफ गुना संख्या संख्या

अनारक्षित 260 248 114 1710 740 1552

एससी 238 242 22 330 472 362

एसटी 230 232 64 960 1147 1002

इडब्ल्यूएस 238 246 19 285 445 294

इबीसी वन 252 248 20 300 813 994

बीसी टू 252 248 13 195 557 681

जेपीएससी : कब-कब क्या हुआ

विज्ञापन जारी : आठ फरवरी 2021

आवेदन मंगाने की अंतिम तिथि : 15 मार्च 2021

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : दो मई 2021 निर्धारित, लेकिन स्थगित की गयी

पुन: प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 19 सितंबर 2021

मॉडल आंसर जारी : 21 सितंबर 2021

संशोधित मॉडल उत्तर जारी : आठ व 10 अक्तूबर 2021

पीटी रिजल्ट : एक नवंबर 2021

आयोग द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी पर अपना पक्ष रखा : 25 नवंबर 2021

अोएमआर शीट गायब मामले में 49 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द:11 दिसंबर 2021

मुख्य परीक्षा की तिथि निर्धारण नोटिस : 20 दिसंबर 2021

एडमिट कार्ड जारी : 18 जनवरी 2022

मुख्य परीक्षा की तिथि : 28 जनवरी से 30 जनवरी 2022 निर्धारित

हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में मुख्य परीक्षा स्थगित : 25 जनवरी 2022

हाइकोर्ट ने फ्रेश रिजल्ट जारी करने के लिए हरी झंडी दी : 15 फरवरी 2022

पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी : 17 फरवरी 2022

संशोधित रिजल्ट पर मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की नयी तिथि : 18 फरवरी से 25 फरवरी 2022 तक

पुन: मुख्य परीक्षा की तिथि : 11 से 13 मार्च 2022

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें