10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC Mains की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगी परीक्षा, पीटी परीक्षा विवाद पर भी लिया संज्ञान

सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं जेपीएससी मेंस की परीक्षा जनवरी 2022 में ली जाएगी. मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. तो वहीं जेपीएससी ने पीटी परीक्षा रिजल्ट विवाद मामले में तीन जिलों से रिपोर्ट मांगी है.

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से चार सिविल सेवा (सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं) की मुख्य परीक्षा जनवरी 2022 में ली जायेगी. आयोग ने बुधवार को यह सूचना जारी की. आयोग के सचिव के अनुसार, मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम बाद में जारी कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि कुल 252 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 4293 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.

प्रारंभिक परीक्षा में दो लाख 48 हजार 807 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा में 950 अंक के कुल छह पेपर होंगे. पेपर वन 100 अंकों का होगा. पेपर टू में 150 अंक लैंग्वेज व लिटरेचर का होगा. हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू सहित क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा आदि विषय की परीक्षा में शामिल होना होगा. इसकी परीक्षा अवधि तीन घंटे की होगी. पेपर थ्री 200 अंकों का होगा. इसमें सोशल साइंस होगा. पेपर फोर इंडियन कंस्टीट्यूशन एंड पॉलिटी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व गुड गवर्नेंस से संबंधित होंगे. पेपर फाइव भी 200 अंकों का होगा अौर इसमें इंडियन इकोनॉमी, ग्लोबलाइजेशन एंड सस्टेनबल डेवलपमेंट से सवाल होंगे.

तीन जिलों से रिपोर्ट मांगेगा जेपीएससी

सिविल सेवा पीटी में सीरियल रोल नंबर में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के सफल होने के मामले में झारखंड लोक सेवा आयोग तीन जिलों से रिपोर्ट मांगेगा. इनमें साहिबगंज, लोहरदगा और लातेहार जिले शामिल हैं. हालांकि जेपीएससी ने इस पूरे प्रकरण को महज संयोग कहा है.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें