33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

JPSC सिविल सेवा पीटी परीक्षा 19 सितंबर को दोनों पालियों में, जानें कब से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

JPSC Notification 2021 : जेपीएससी सिविल सेवा की पीटी परीक्षा 19 को दो पालियों में होगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दो से चार बजे तक होगी. अभ्यर्थी चार सितंबर से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

JPSC Exam News 2021 रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा सातवीं (2017), आठवीं (2018), नौवीं (2019) और 10वीं (2020) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 19 सितंबर को दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक अौर दूसरी पाली की परीक्षा दो से चार बजे तक होगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन (प्रथम पत्र) अौर द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन (द्वितीय पत्र) की परीक्षा होगी.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी चार सितंबर से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा के लिए जारी दिशा-निर्देश व उपस्थिति पत्रक भी डाउनलोड कर सकते हैं. किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा. अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि लिख कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होने पर आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419 अौर 9431301636 पर 18 सितंबर तक दिन के 11 से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं. चार सितंबर को ही अस्वीकृत अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. साथ ही कोविड से संबंधित स्वघोषणा पत्र भी साथ लाना होगा. इसके अलावा स्वहस्ताक्षरित दो रंगीन फोटो व फोटोयुक्त पहचान पत्र परीक्षा केंद्र पर लाना आवश्यक होगा.

3.69 लाख अभ्यर्थियों के लिए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र

252 पद पर नियुक्ति के लिए आयोग के पास पांच लाख आवेदन आये थे. स्क्रूटनी के बाद लगभग तीन लाख 69 हजार आवेदन योग्य पाये गये. राज्य के सभी 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा अोएमआर शीट पर ली जायेगी. ब्लू बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करना होगा. परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गजट, कैलकुलेटर आदि ले जाने पर रोक है. परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना है. नि:शक्त अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से तीन दिन पहले आवेदन व प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा. सबों को मास्क लगाना है. पारदर्शी बोतल में पीने का पानी लाने की अनुमति है.

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें