30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JPSC: इन दो विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू 15 सितंबर को, कल होगी दस्तावेजों की जांच

जेपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नियुक्ति से पहले ही शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट के दस्तावेजों की जांच होगी. जिसकी तारीख 14 सितंबर है. कागजात की जांच आयोग कार्यलय में ही होगी.

रांची : लंबे समय से असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, झारखंड लोक सेवा आयोग ने नागपुरी और पंचपरगनिया विषय में नियुक्ति के लिए तिथि की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक आयोग ने 15 सितंबर को साक्षात्कार की तारीख रखी है. जबकि, 14 सितंबर को दस्तावेजों की जांच होगी. हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.

14 सितंबर को होगी कागजात की जांच

जेपीएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नियुक्ति से पहले ही शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट के दस्तावेजों की जांच होगी. जिसकी तारीख 14 सितंबर है. कागजात की जांच आयोग कार्यलय में ही होगी. जिसमें आपकी मैट्रिक से लेकर पारा स्नातक के दस्तावेजों की जांच होगी. इस दौरान आपके पास यूजीसी द्वारा जारी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है. वहीं, अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको उससे संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत करना होगा.

Also Read: एक्शन में दिखे रांची SSP, जांच का निरीक्षण करने निकल पड़े बाइक से, चार थानेदारों को किया शो कॉज
कितने पद हैं रिक्त

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 11 पद रिक्त है. इसमें नागपुरी विषय के लिए 7 पद तो वहीं पंच परगनिया के लिए 4 पद है. हर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीटों की संख्या अलग है. नागपुरी में जेनरल के लिए 4 सीट, एससी के लिए 1 सीट तो वहीं एसटी के लिए 2 सीट आरक्षित की गयी है. वहीं पंचपरगनिया में जेनरल के लिए 2 और एसटी के लिए 2 पद है. इस विषय में एससी के लिए कोई पद रिक्त नहीं है. बता दें कि सभी की नियुक्ति रांची विवि में ही होगी.

कितनी होनी चाहिए योग्यता

असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के इसमें कुछ छूट दी जाती है. इसके अलावा यूजीसी द्वारा आयोजित किया जाने वाला नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा पास करने के साथ साथ पीएचडी की डिग्री होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें