रांची.
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 130वां संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ झामुमो शुक्रवार को पूरे राज्य में केंद्र सरकार का पुतला फूंकेगा. झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इसकी आशंका उन्हें 2019 से ही थी. शायद इसीलिए मैं इस पूरे प्रकरण को इंड ऑफ डेमोक्रेसी कहता हूं. उन्होंने कहा कि पूरे देश से लोकतंत्र को समाप्त करने के लिए भाजपा सरकार ने पहले अपने विरोधियों के खिलाफ इडी व सीबीआइ का इस्तेमाल किया. बाद में चुनाव आयोग को भी इसमें शामिल कर लिया. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में एसआइआर में गड़बड़ी पकड़ी गयी, तो अब नया पैंतरा अपनाया गया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की वर्तमान 240 सीटों में से 100 सीटें चोरी करके प्राप्त की गयी हैं. असल में उनके पास केवल 140 सीटें हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की नानी यानी नायडू व नीतीश रूठे नहीं, इसकी तैयारी चल रही है. सुप्रियो ने बताया कि हाल में लोकसभा में सरकार ने कहा कि 1029 राजनीतिक विरोधियों पर इडी-सीबीआइ की कार्रवाई हुई, जिसमें केवल दो दोषी पाये गये, जो झारखंड से हैं- एनोस एक्का और हरिनारायण राय. जबकि डीएमके, आप, सपा, राजद, कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी जैसे दलों के राजनीतिज्ञों को निशाना बनाया गया, लेकिन कुछ नहीं मिला. सुप्रियो ने कहा कि विधेयक के माध्यम से ये तैयारी चल रही है कि विरोधियों को पहले पकड़ा जायेगा. 30 दिन जेल में रखा जायेगा. फिर उनकी राजनीति हमेशा के लिए समाप्त कर दी जायेगी. झामुमो ऐसे अलोकतांत्रिक और संविधान पर आक्रमणकारी प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

