JMM: रांची-झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पलामू और बोकारो जिला समिति का गठन किया है. राजेंद्र कुमार सिन्हा ‘गुड्डू’ को पलामू जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. रतन लाल मांझी को बोकारो जिला समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से सोमवार को जिला समिति के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी है.
पलामू में बालकिशुन उरांव और सन्नू सिद्दीक उपाध्यक्ष
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू जिला समिति का उपाध्यक्ष बालकिशन उरांव और सन्नू सिद्दकी को बनाया है. रंजन चंद्रवंशी को सचिव बनाया गया है. विशाल कुमार सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन सचिव औस सह सचिव के पद की भी जिम्मेदारी दी गयी है. पार्टी ने जिला समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कमेटी के पूर्ण विस्तार के लिए जिले में आनेवाली केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं केंद्रीय सदस्यों के साथ बैठक कर नाम की अनुशंसा करें.
ये भी पढ़ें: CBI Trap: धनबाद की खुदिया कोलियरी से PF क्लर्क समेत दो 15 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट
बोकारो में गिरधर महतो और मोहन मुर्मू समेत चार को उपाध्यक्ष
झामुमो ने बोकारो जिला समिति का उपाध्यक्ष गिरधर महतो और मोहन मुर्मू को बनाया है. घन्नू हांसदा और फिरदौस को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. कुल चार को उपाध्यक्ष बनाया गया है. मुकेश कुमार महतो को सचिव बनाया गया है. पंकज जायसवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. संगठन सचिव औस सह सचिव के पद की भी जिम्मेदारी दी गयी है.
ये भी पढ़ें: Dhanbad Road Accident: धनबाद में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा, 1 की मौत, 2 घायल, देखें Video
जिला समिति के पूर्ण गठन का निर्देश
झामुमो के महासचिव विनोद कुमार पांडेय द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि जल्द से जल्द जिला समिति के पदाधिकारी बैठक कर लें, ताकि जिला समिति का पूर्ण गठन किया जा सके.
ये भी पढ़ें: आदिवासी ‘हो’ समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष बने नरेंद्र सिजुई, गोविंद हेंब्रम बने सरायकेला अनुंमडल अध्यक्ष