10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : बिहार चुनाव को लेकर झामुमो ने राजद को अपनी चाहत बता दी : सुप्रियो

इंडिया गठबंधन बिहार में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मजबूती से चुनाव लड़ेगा

रांची.

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी चाहत और मांग राजद को बता दी गयी है. जिस प्रकार से हमने झारखंड में गठबंधन के सभी दलों को उचित सम्मान दिया, उम्मीद करते हैं कि हमें भी बिहार में मिलेगा. इंडिया गठबंधन बिहार में डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए मजबूती से चुनाव लड़ेगा, क्योंकि यह चुनाव देश का भी भविष्य तय करेगा. श्री भट्टाचार्य बुधवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

पीएम को भी अपना हेट स्पीच याद करना चाहिए

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मां तो मां होती है, चाहे किसी की भी मां हो. राहुल गांधी ने कोई अपशब्द नहीं कहा. जिसने अपशब्द कहा, उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में राहुल गांधी पर एफआइआर करना कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने पुराने हेट स्पीच को याद करना चाहिए, जब एक महिला के बारे में उन्होंने क्या-क्या नहीं कहा. जर्सी गाय, बार बाला, 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड, विधवा आदि आदि. हेट स्पीच की नींव किसने रखी. बबूल का पेड़ रोपकर आप आम के फल की उम्मीद तो नहीं कर सकते हैं न. भाजपा को सबसे पहले 2014 से अब तक जितनी माता-बहनों का अपमान किया, उससे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

गुरुजी के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं हेमंत

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के सपनों का झारखंड बनाने में जुटे हैं. गुरुजी ने जिन मुद्दों को लेकर आंदोलन और संघर्ष किया, उसे पूरा करने का काम हेमंत सरकार कर रही है. विस्थापन एवं पुनर्वास आयोग का गठन, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी का गठन सराहनीय है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वनोपज औ राजस्व भूमि पर भी जल्द निर्णय लिया जाना चाहिए. गुरुजी के आवास को गुरुमाता के नाम से करना और संग्रहालय बनाने का निर्णय भी गुरुजी के प्रति एक बड़ा सम्मान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel