29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : गुरुजी के विचारों से भटक गया है झामुमो : सुदेश

आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झामुमो गुरुजी शिबू सोरेन की सोच और विचारधारा से भटक गया है. गुरुजी शराब को समाज के लिए घातक मानते थे.

रांची (वरीय संवाददाता). पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि झामुमो गुरुजी शिबू सोरेन की सोच और विचारधारा से भटक गया है. गुरुजी शराब को समाज के लिए घातक मानते थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि खनिज संसाधनों से भरे-पूरे राज्य में शराब बेचकर राज्य का खजाना भरा जा रहा है. श्री महतो ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में भेद दिख रहा है. पेसा कानून के संबंध में भी राज्य सरकार का रवैया साफ नहीं है. इससे संबंधित बैठक में मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित नहीं दिखे. पेसा कानून को हू-ब-हू लागू किया जाना चाहिए. जनता की भावनाओं का सम्मान हो सके. श्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार जेपीएससी को पटरी पर लाने में सरकार विफल रही है, जिससे युवाओं में आक्रोश दिख रहा है.

आजसू कार्यालय में मिलन समारोह, शामिल हुए कई लोग

इससे पूर्व आजसू पार्टी के मिलन समारोह में दर्जनों बुद्धिजीवियों और युवाओं ने पार्टी का दामन थामा. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री महतो और झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने पार्टी का पट्टा पहनाकर नये लोगों का स्वागत किया. मिलन समारोह में संजय साहू, डॉ. अमित कुमार साहू, डॉ. अभिषेक झा, डॉ. अंबुज मिश्रा, मोहित गोप, रोहित प्रजापति, सुभाष गोप, देवेंद्र साहू, अमित साहू सहित कई लोग पार्टी में शामिल हुए. मौके पर पार्टी नेता संजय मेहता, हरीश कुमार, दीपक महतो, डॉ पार्थ, जिलाध्यक्ष संजय महतो, मीडिया संयोजक परवाज खान, इम्तियाज अहमद नज़्मी सहित कई लोग मौजूद थे. पार्टी अध्यक्ष ने सभी का स्वागत करते हुए पूरी ऊर्जा के साथ समाज के लिए जुटने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel