23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झामुमो कांग्रेस गठबंधन सरकार में समन्वय के लिए बनी समिति, शिबू सोरेन होंगे अध्यक्ष

झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन सरकार में समन्वय समिति बनायी गयी है. झामुमो के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन इसके अध्यक्ष होंगे. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में इसकी सहमति बनी

झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार में तालमेल को बनाये रखने के लिए समन्वय समिति बनायी है, शिबू सोरेन इसके अध्यक्ष होंगे. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ बैठक की. जहां इसकी सहमति बन गयी. बैठक के बाद मीडिया के सामने इसकी घोषणा कर दी गयी.

इसमें कांग्रेस के आलमगीर आलम, राजेश ठाकुर व बंधु तिर्की सदस्य होंगे. वहीं झामुमो से सरफराज अहमद, विनोद पांडेय व योगेंद्र महतो सदस्य होंगे. राजद से मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी सदस्य होंगे.

Also Read: बंधु तिर्की की बेटी शिल्पी मांडर से चुनाव मैदान में, नामांकन से पहले लिया शिबू सोरेन का आशीर्वाद
दो घंटे तक चली बैठक :

बुधवार की शाम दो घंटे तक सीएम आवास में बैठक चली. बैठक में समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी. बैठक की कार्यवाही प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय को भी दी गयी. श्री पांडेय ने सीएम आवास के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम के साथ गठबंधन सरकार के समन्वय समिति को फाइनल किया गया. नौ सदस्यीय कमेटी होगी. आने वाले समय में बोर्ड-निगम, राजनीतिक नियुक्तियों पर समिति फैसला लेगी. वहीं गठबंधन सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कैसे लागू होगा इस पर भी समिति मंथन करेगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें