26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड के 24 निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े, जानें किस जिले से कितने शामिल

24 निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया है. आयुष्मान भारत योजना की इम्पैनल कमेटी ने शुक्रवार को इन अस्पतालों को जोड़ने पर फैसला ले लिया है.

रांची : राज्य सरकार ने 24 निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया है. आयुष्मान भारत योजना की इम्पैनल कमेटी ने शुक्रवार को इन अस्पतालों को जोड़ने पर फैसला ले लिया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रांची जिला के छह, हजारीबाग के पांच, देवघर के तीन, पूर्वी सिंहभूम के दो, रामगढ़ के दो, सिमडेगा के दो, गोड्डा के एक, धनबाद के दो अस्पताल शामिल हैं. गौरतलब है कि राज्य में आम आदमी को बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए सरकार निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ रही है. निजी अस्पतालों के जुड़ने से गरीबों वहां भी पांच लाख की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा पायेंगे.

ये अस्पातल जुड़े :

अनुराग मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल देवघर, रांची आइ हॉस्पिटल रांची, फ्रेया हॉस्पिटल फॉर विमेन एंड चाइल्ड रांची, बाबा झुमराज ऑर्थो क्लिनिक देवघर, डाॅ अभिषेक चाइल्ड केयर हाॅस्पिटल पूर्वी सिंहभूम, आइरिस सुपर स्पेशियालिटी आइ केयर रांची, न्यू बॉर्न एंड चाइल्ड क्लिनिक देवघर, शिवम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सिमडेगा, होपवेल हॉस्पिटल रांची, प्रॉमिस हेल्थकेयर रांची, बेरलिया नर्सिंग होम रामगढ़, कलावंति हॉस्पिटल हजारीबाग, एपेक्स हॉस्पिटल हजारीबाग, विजन हॉउस आइ फाउंडेशन रांची,

आयुष्मान हॉस्पिटल एंड अनुराग एडवांस पीडियेट्रिक सेंटर हजारीबाग, राज हॉस्पिटल सिमडेगा, साकेत ऑर्थोस्पाइन केयर एंड मल्टी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल पूर्वी सिंहभूम, रिवर व्यू हॉस्पिटल लोहरदगा, सरजू नर्सिंग होम रांची, आरोग्यम हेल्थ केयर रामगढ़, दृष्टि आइ हाॅस्पिटल हजारीबाग, डॉ वेनस आइ एंड डेंटल हॉस्पिटल हजारीबाग, जीवन रेखा नर्सिंग होम धनबाद व दृष्टि आइ हाॅस्पिटल धनबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें