20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने मलेशिया को 5-0 से रौंदा, जापान और चीन भी जीते

मलेशियाई टीम को संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि 28वें मिनट में झारखंड की संगीता कुमारी ने टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया. मैच के 28वें मिनट में ही लालरेम्सियामी ने चौथा गोल कर मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

शनिवार (28 अक्टूबर) की रात. झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का खूबसूरत मैदान. दर्शकों से खचाखच भरा हुआ स्टेडियम. दर्शक दीर्घा में मौजूद हर हाथ में तिरंगा. नजारा देखते ही बन रहा था. पूरे जोश से लबरेज दर्शकों के बीच महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत और मलेशिया के बीच मैच शुरू हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से रौंद डाला. चैंपियनशिप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. शुरू से ही भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में ही भारत की ओर से वंदना कटारिया ने पेनाल्टी कॉर्नर से पहला गोल किया. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने तीन गोल किए. मैच के 21वें मिनट में वंदना कटारिया ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. अभी मलेशियाई टीम को संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि 28वें मिनट में झारखंड की संगीता कुमारी ने टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया. मैच के 28वें मिनट में ही लालरेम्सियामी ने चौथा गोल कर मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया. भारत की ओर से पांचवां गोल तीसरे क्वार्टर के 38वें मिनट में आया, जब ज्योति ने विरोधी खिलाड़ियों को छकाते हुए फील्ड गोल किया.

वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया को मैच में दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वंदना ने मैच के सातवें और 21वें मिनट में गोल किये. इससे पहले चीन और थाईलैंड का मैच हुआ, जिसमें एकतरफा मुकाबले में चीन ने थाईलैंड को 6-0 से पराजित कर दिया. चीन की जोंग जियाकी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.आज का पहला मुकाबला, जापान और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें जापान ने कोरिया को 4-0 से हरा दिया.

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक, भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें