11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने मलेशिया को 5-0 से रौंदा, जापान और चीन भी जीते

मलेशियाई टीम को संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि 28वें मिनट में झारखंड की संगीता कुमारी ने टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया. मैच के 28वें मिनट में ही लालरेम्सियामी ने चौथा गोल कर मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया.

शनिवार (28 अक्टूबर) की रात. झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का खूबसूरत मैदान. दर्शकों से खचाखच भरा हुआ स्टेडियम. दर्शक दीर्घा में मौजूद हर हाथ में तिरंगा. नजारा देखते ही बन रहा था. पूरे जोश से लबरेज दर्शकों के बीच महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में भारत और मलेशिया के बीच मैच शुरू हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से रौंद डाला. चैंपियनशिप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है. शुरू से ही भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में ही भारत की ओर से वंदना कटारिया ने पेनाल्टी कॉर्नर से पहला गोल किया. दूसरे क्वार्टर में भी भारत ने तीन गोल किए. मैच के 21वें मिनट में वंदना कटारिया ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. अभी मलेशियाई टीम को संभलने का मौका भी नहीं मिला था कि 28वें मिनट में झारखंड की संगीता कुमारी ने टीम के लिए तीसरा गोल दाग दिया. मैच के 28वें मिनट में ही लालरेम्सियामी ने चौथा गोल कर मलेशिया को बैकफुट पर धकेल दिया. भारत की ओर से पांचवां गोल तीसरे क्वार्टर के 38वें मिनट में आया, जब ज्योति ने विरोधी खिलाड़ियों को छकाते हुए फील्ड गोल किया.

वंदना कटारिया को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार

भारतीय खिलाड़ी वंदना कटारिया को मैच में दो गोल करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वंदना ने मैच के सातवें और 21वें मिनट में गोल किये. इससे पहले चीन और थाईलैंड का मैच हुआ, जिसमें एकतरफा मुकाबले में चीन ने थाईलैंड को 6-0 से पराजित कर दिया. चीन की जोंग जियाकी को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.आज का पहला मुकाबला, जापान और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें जापान ने कोरिया को 4-0 से हरा दिया.

Also Read: झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023: संगीता कुमारी की शानदार हैट्रिक, भारत ने थाईलैंड को 7-1 से हराया

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel