Jharkhand Weather Forecast, रांची: झारखंड में 23 नवंबर को मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान बारिश की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.
25 नवंबर से तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड में कई इलाकों में आंशिक बादल और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी है, हालांकि इसकी संभावना बहुत कम. अगले 2-3 दिनों तक यही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है. इसके बाद 25 नवंबर से तापमान में गिरावट होगी. जिससे ठंड बढ़ेगी. सबसे अधिक तापमान चाईबासा 30 डिग्री से. दर्ज किया गया. जबकि गुमला में 10.09 डिग्री सेल्सयस रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: हजारीबाग में तस्दीक शिविर 8 महीने से ठप, कागजात अटके… रैयत परेशान, बंदोबस्त विभाग पर उठ रहे सवाल
तेज बारिश की संभावना कम
ठंड से परेशान लोगों के लिए यह हल्की राहत लेकर आएगा. तेज बारिश की संभावना कम है, लेकिन बादलों की आवाजाही और हल्की फुल्की बौछारें मौसम को सुहावना बना सकती हैं. किसानों के लिए भी यह मौसम फायदेमंद है. मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखें और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहें. फिलहाल, राज्य में किसी बड़े अलर्ट की आवश्यकता नहीं बताई गई है.
Also Read: झारखंड में जंगली हाथियों का तांडव, गिरिडीह-गुमला में दो को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत!

