Jharkhand Weather Today: रांची-पूर्व-पश्चिम दिशा से चले साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण इसका खास असर झारखंड पर भी पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से सुबह में गर्मी और उमस के बाद दोपहर बाद मौसम में बदलाव से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा तबाही भी ला रही है. आज झारखंड के 13 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. 26 मई तक कहीं-कहीं मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश का अनुमान है.
बोकारो में मंगलवार को 45 मिमी हुई बारिश
मंगलवार को भी पूरे राज्य में हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बोकारो में 45 मिमी बारिश हुई, जबकि राजधानी रांची में सिर्फ डेढ़ घंटे में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. रांची सहित हजारीबाग, गुमला, सिमडेगा में तेज आंधी से दर्जनों विशालकाय पेड़ गिर गए. वज्रपात से हजारीबाग जिला अंतर्गत विष्णुगढ़ में 36 वर्षीय युवक सुनील कुमार ठाकुर की मौत हो गयी. राजधानी रांची में तेज बारिश से जल जमाव हो गया. जेएन कॉलेज धुर्वा, कोकर साधु मैदान के पास बड़ा पेड बीच सड़क पर गिर गया. जिससे आवागमन प्रभावित हो गया. वहीं कोकर में पेड़ गिरने से दो लोग घायल हो गये. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश देवघर में 55 मिमी बारिश हुई.
26 मई तक मौसम में दिखेगा बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन व पूर्व-पश्चिम की नमी के कारण झारखंड में 26 मई तक मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जा सकता है. 21 मई को राज्य के उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जबकि रांची सहित दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा व बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
आंधी और वज्रपात से बचने की सलाह
22 मई को बोकारो, गिरिडीह, देवघर, दुमका, रामगढ़, धनबाद, जामताड़ा, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ व रामगढ़ व रांची के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकते हैं. इसे देखते हुए पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को आंधी व वज्रपात से बचने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार 26 मई तक मौसम में इस तरह के बदलाव नजर आयेंगे. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मेदिनीनगर का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 0.5 डिग्री व 24 घंटे में 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा तथा पिछले 24 घंटे में 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं बोकारो का तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री सेल्सियस तथा पिछले 24 घंटे में 3.6 डिग्री सेल्सियस गिर गया.
क्या रहा शहरों का अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर–तापमान
रांची–33.9
जमशेदपुर–37.5
मेदिनीनगर–41.4
बोकारो–32.5
चाईबासा–37.0
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘पाकिस्तान ने गोली चलायी, धमाका हमने किया’ ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों ने सुनायी बॉर्डर की कहानी