15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: राज्य में मॉनसून सक्रिय,16 अगस्त तक पूरे राज्य में होती रहेगी बारिश

राज्य में मॉनसून सक्रिय है. यह आगे भी जारी रहेगा. 16 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. तीन दिनों में पूरे राज्य में करीब 70 मिमी की बारिश हुई. इसके बाद भी राज्य में सामान्य से करीब 40% कम बारिश रह गयी है. तीन दिन पहले यह 49% के आसपास थी.

Jharkhand Weather Update: राज्य में मॉनसून सक्रिय है. यह आगे भी जारी रहेगा. 16 अगस्त तक पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. तीन दिनों में पूरे राज्य में करीब 70 मिमी की बारिश हुई. इसके बाद भी राज्य में सामान्य से करीब 40% कम बारिश रह गयी है. तीन दिन पहले यह 49% के आसपास थी.

किसानों को मिली राहत

लगातार बारिश होने से किसानों को राहत मिली है. वह अगले एक सप्ताह तक रोपा कर सकते हैं. राजधानी में तीन दिनों में 140 मिमी और पिछले 24 घंटे में 54 मिमी बारिश हुई. सबसे अधिक करीब 120 मिमी बारिश रामगढ़ में हुई. राज्य में 15 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. इसके असर से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है.

बंगाल की खाड़ी में बन रहा एक और निम्न दबाव

बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर झारखंड में भी रहेगा. इसके असर से 13 अगस्त को राज्य के पश्चिमी (पलामू प्रमंडल के कई हिस्से) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 14 अगस्त को राज्य के दक्षिणी ( कोल्हान प्रमंडल) तथा मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है. 16 अगस्त को भी राज्य में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. 17 अगस्त को भी राज्य में करीब-करीब सभी स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है.

मॉनसून टर्फ रांची से होकर गुजर रहा

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि मॉनसून टर्फ रांची से होकर गुजर रहा है. तटीय बंगाल में साइक्लोनिक सरकुलेशन है. इससे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन सकता है. यह अगले 24 घंटे में तेज होगा. इसके पश्चिमी दिशा में बढ़ने की संभावना है. 13 और 14 अगस्त को राज्य के करीब-करीब जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

24 घंटे में राज्य में कहां कितनी बारिश

जिला बारिश

रांची 54.0

जमशेदपुर 64.5

डालटनगंज 15.8

जिला बारिश

बोकारो 3.2

चाईबासा 53.2

चतरा 11.0

जिला बारिश

खूंटी 69.0

रामगढ़ 120.0

सिमडेगा 20.0

संताल, पलामू व उत्तरी छोटानागपुर में स्थिति खराब

तीन दिनों की बारिश के बाद भी संताल परगना, पलामू और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की स्थिति बहुत खराब है. यहां तय लक्ष्य का छह-सात फीसदी ही धान लग पाया है. वहीं कोल्हान में तय लक्ष्य का करीब आधा और दक्षिणी छोटानागपुर में 30% धान लग पाया है. संताल परगना में 364 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य है. लेकिन 13 हजार हेक्टेयर में ही धान लग पाया है. उत्तरी छोटानागपुर में 336 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य था, पर 19 हजार हेक्टेयर में ही धान लगा है. पलामू प्रमंडल में 136 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य था, पर पांच हजार हेक्टेयर में ही धान लग पाया है.

बारिश से किसानों को राहत

राजधानी में 171 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी तुलना में करीब 59 हजार हेक्टेयर में धान लग गया है. किसान एक सप्ताह और कर सकते हैं रोपनी. इससे यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है.

अगले एक सप्ताह तक कर सकते हैं धनरोपनी

रांची जिले में लगातार बारिश के बाद कृषि की स्थिति का विभागीय स्तर पर आकलन किया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया. दो दिनी बारिश से धनरोपनी की स्थिति सुधरी दिखी. चान्हो के रघुनाथपुर गांव में कम बारिश के कारण रोपनी की रफ्तार धीमी पायी गयी. वहीं, मांडर की अंबा टोली में किसान रोपनी में लगे दिखे. इस दौरान किसान गोष्ठी भी हुई, जिसमें किसानों से फसल राहत योजना में निबंधन कराने की अपील की गयी. वैकल्पिक फसल की भी जानकारी दी गयी. टीम में जिला योजना मूल्यांकन पदाधिकारी अनिमेष दास, कंचन कुमारी, बीटीएम आदि शामिल थे.

राजधानी में 35% से अधिक रोपा

राजधानी में 171 हजार हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा गया था. इसकी तुलना में करीब 59 हजार हेक्टेयर में धान लग गया है. यह तय लक्ष्य का करीब 35 % है. अगस्त माह में केवल 12 दिनों में ही 130 मिमी बारिश राजधानी में हो गयी है. अगस्त माह में करीब 362 मिमी बारिश होने का अनुमान रहता है. इसके अतिरिक्त तय लक्ष्य का करीब 75% में मक्का लग गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel