20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Weather: झारखंड में 15 अगस्त तक अच्छी बारिश का अनुमान

अगले पांच दिनों यानी 15 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है. दो दिनों से पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है, इस कारण बारिश हो रही है. 12 अगस्त को थोड़ा कमजोर होने की उम्मीद है. इसके बाद एक और विक्षोभ बन रहा है. रांची में बुधवार को 47 मिमी बारिश हुई.

Jharkhand Weather Update: अगले पांच दिनों यानी 15 अगस्त तक राज्य में अच्छी बारिश हो सकती है. दो दिनों से पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हो रही है. राज्य के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है, इस कारण बारिश हो रही है. 12 अगस्त को थोड़ा कमजोर होने की उम्मीद है. इसके बाद एक और विक्षोभ बन रहा है. रांची में बुधवार को 47 मिमी बारिश हुई.

सभी स्थानों पर बारिश होगी

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले पांचों दिन झारखंड के लिए बेहतर रहेंगे. मॉनसून सक्रिय रहेगा. 13 अगस्त से एक बार नया सिस्टम बना रहा है. इस कारण पूरे राज्य में बारिश होगी. झारखंड में तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है. इसकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है.

दक्षिणी मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश

13 और 14 अगस्त को दक्षिणी मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जो सिस्टम बन रहा है वह नार्थ-ईस्ट की ओर दिशा में है. 13 अगस्त को राज्य के मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) और दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 14 अगस्त को पलामू प्रमंडल और मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है.

Also Read: झारखंड जनजातीय महोत्सव में शामिल हुए छग के सीएम भूपेश बघेल, कहा- आदिवासियों के अधिकार के लिए लड़ना होगा
अब तक 319 मिमी बारिश

पूरे राज्य में 319 मिमी बारिश हुई है, वहीं अब तक 607 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. राज्य में सामान्य से 47 मिमी बारिश कम हुई है. वहीं, रांची में 450, जमशेदपुर में 636 मिमी से अधिक बारिश हो गयी है. डालटनगंज में 348, बोकारो में 328 तथा चाईबासा में 461 मिमी बारिश अब तक हो गयी है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें