Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में 26 सितंबर तक बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. राजधानी रांची समेत झारखंड के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश होती रही. रांची में सुबह से ही बारिश हो रही है. दिनभर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है. इससे मौसम का मिजाज बदल गया है.
झारखंड में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. मंगलवार को राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि मंगलवार को रांची, जामताड़ा, लातेहार, चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, पलामू, रामगढ़, खूंटी, दुमका, धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है और इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. राजधानी रांची में सुबह से ही बारिश होती रही.
रांची के कई इलाकों में सोमवार को अच्छी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने करीब 25 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया है. सोमवार को दोपहर तक में धूप खिली हुई थी. शाम में कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मंगलवार को भी रिमझिम बारिश रुक-रुक कर होती रही.
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसकी दिशा नार्थ वेस्ट है. यह छत्तीसगढ़ होते हुए गुजरेगा. इससे झारखंड में बारिश होगी.