Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में मौसम का मिजाज बदला है. मौसम के बदले मिजाज के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. सुबह में धूप उगने के बाद दोपहर में आसमान में बादल छाये थे. इसके बाद रिमझिम फुहारों ने लोगों को राहत दी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 12 मई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. आज शुक्रवार को दक्षिण पू्र्वी व उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
रांची में झमाझम बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. सुबह में धूप उगने के बाद दोपहर में आसमान में बादल छा गये थे. इसके बाद राहत की बूंदों ने लोगों को सुकून दी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची और इसके आसपास 8 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहेंगे. 9, 10, 11 व 12 मई को बारिश की संभावना है.
तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आज शुक्रवार को झारखंड में दक्षिण पूर्वी व उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के अनुसार झारखंड की राजधानी रांची, साहिबगंज, गोड्डा एवं गुमला जिले में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसी क्रम में रांची में मौसम का मिजाज बदला और बारिश हुई.
Posted By : Guru Swarup Mishra