Jharkhand Weather Forecast News: पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 और 10 फरवरी को झारखंड में मौसम का मिजाज बदला था. इसके बाद एक बार फिर 16 फरवरी को बारिश की संभावना है. 15 फरवरी के दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव दिखने लगेगा. इधर, 11 फरवरी से राज्य में ठंड बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी रहने की संभावना है.
14 फरवरी तक आसमान रहेगा साफ
बता दें कि गुरुवार (10 फरवरी, 2022) को राज्य के कई जिलों में सुबह से बारिश हुई. दिनभर बादल छाये रहे. शुक्रवार से ठंड बढ़ने लगी है. ठंडी हवा चलने से लोगों को परेशानी हो सकती है. शुक्रवार से मौसम साफ हो गया है. सुबह में कोहरा या धुंध रहने के बाद आसमान साफ हो गया. यह सिलसिला 14 फरवरी तक रहेगा. यानी 14 फरवरी तक मौसम साफ रहेंगे.
16 फरवरी को फिर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 16 फरवरी को फिर राज्य में बारिश की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इसका असर राजधानी रांची में भी रहेगा. यहां भी सुबह में मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद आंशिक बादल छाये रहेंगे.
10 फरवरी को धनबाद के पुटकी में सबसे अधिक बारिश
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार (10 फरवरी, 2022) को धनबाद के पुटकी में सबसे अधिक 35.8 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं, रांची समेत संताल परगना और कोल्हान में हल्की बारिश हुई. 11 से 14 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. 15 फरवरी की शाम से आकाश में बादल छाये रहेंगे.
वर्ष 1913 में फरवरी माह में सबसे अधिक हुई थी बारिश
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, रांची में वर्ष 1913 में फरवरी माह में सबसे अधिक 219.2 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, पिछले 10 साल में फरवरी माह में हुई बारिश की बात करें, तो वर्ष 2012 में 25.7 मिमी, 2013 में 28.3 मिमी, 2014 में 48.1 मिमी, 2016 में 17.4 मिमी, 2018 में 12.6 मिमी, 2019 में 50.8 मिमी, 2020 में 04.7 मिमी और 2021 में अब तक 07.0 मिमी बारिश हुई.
Posted By: Samir Ranjan.