Jharkhand Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण झारखंड में अच्छी बारिश के आसार हैं. सात से 10 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आठ और नौ अगस्त को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद के अनुसार एक लो प्रेशर बंगाल की खाड़ी में बन हा है. इससे अच्छी बारिश की संभावना है. अभी तक करीब 46 फीसदी कम बारिश हुई है.
मानसून की स्थिति में सुधार
झारखंड में अगले कुछ दिनों में मानसून की स्थिति में सुधार हो सकता है. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका असर झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में होगा. कोल्हान और मध्य क्षेत्र में इसका व्यापक असर पड़ सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
8 व 9 अगस्त को भारी बारिश के आसार
बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण झारखंड में अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि आठ और नौ अगस्त को कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में हजारीबाग और उसके आसपास अच्छी बारिश हुई है. हजारीबाग में 55, चतरा में 47 व गोविंदपुर में 37 मिमी के आसपास बारिश हुई है.
सात से 10 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश
झारखंड की राजधानी रांची में एक जून से अब तक करीब 422 मिमी बारिश हो चुकी है. जमशेदपुर में 587, डालटनगंज में 300, बोकारो में 302 तथा चाईबासा में 446 मिमी बारिश हो चुकी है. मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि एक लो प्रेशर बंगाल की खाड़ी में बन हा है. इससे सात से 10 अगस्त तक झारखंड में अच्छी बारिश हो सकती है. अभी तक करीब 46 फीसदी कम बारिश हुई है. आनेवाले एक-दो दिनों में स्थिति सुधर सकती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra