7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में DC के बाद SSP का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये SSP, 8 IPS ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

रांची के DC के बाद अब SSP का भी तबादला हो गया है. किशोर कौशल को रांची का नया एसएसपी बनाया गया है. वहीं, जमेशदपुर SSP एम तमिल वाणन को DIG रैंक में प्रोन्नति मिला है. वहीं, रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को जमशेदपुर का नया SSP बनाया गया है. 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है.

Jharkhand Transfer-Posting News: झारखंड सरकार ने 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा का तबादला हो गया है. इनकी जगह किशोर कौशल को नया SSP बनाया गया है. इसके अलावा रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को पूर्वी सिंहभूम का नया SSP बनाया गया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के SSP एम तमिल वाणन को पुलिस उप महानिरीक्षक (Deputy Inspector General of Police) रैंक में प्रोन्नति देकर अपराध अनुसंधान विभाग का DIG बनाया गया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

Undefined
रांची में dc के बाद ssp का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये ssp, 8 ips ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग 4
Undefined
रांची में dc के बाद ssp का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये ssp, 8 ips ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग 5

8 IPS अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

झारखंड सरकार ने बुधवार को 8 IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसमें अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (Additional DGP) प्रशांत सिंह को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jharkhand Armed Police- JAP) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. वहीं, झारखंड सशस्त्र पुलिस की अपर पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्र का ट्रांसफर करते हुए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

Undefined
रांची में dc के बाद ssp का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये ssp, 8 ips ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग 6

असीम विक्रांत मिंज और एम तमिल वाणन का ट्रांसफर

बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General of Police) असीम विक्रांत मिंज को स्थानांतरित करते हुए अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी एम तमिल वाणन को भारतीय पुलिस सेवा के पुलिस उप महानिरीक्षक कोटि में प्रोन्नति देते हुए अगले आदेश तक अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस उप महानिरीक्षक बनाया गया है.

Also Read: IPS से राजनेता बने डॉ अजय कुमार को आप कितना जानते हैं, यहां पढ़ें पूरी खबर

रांची के नये एसएसपी बने किशोर कौशल

JAPTC, पदमा, हजारीबाग के एसपी किशोर कौशल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक रांची का एसएसपी बनाया गया है. वहीं, रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है. इसके अलावा झारखंड सशस्त्र पुलिस-8, लेस्लीगंज, पलामू के समादेष्टा (Commandant) निधि द्विवेदी का ट्रांसफर करते हुए उन्हें अपराध अनुसंधान विभाग का एसपी बनाया गया है.

जमशेदपुर के नये एसएसपी बने प्रभात कुमार

जंगल वारफेयर स्कूल, नेतरहाट के एसपी पीयूष पांडेय को स्थानांतरित करते हुए रामगढ़ का एसपी बनाया गया है. वहीं, रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार को ट्रांसफर करते हुए उन्हें पूर्वी सिंहभूम का नया एसएसपी बनाया गया है. इस अधिसूचना में कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है एवं उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है, वे पुलिस मुख्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें