रांची. राज्य में रक्त विकार से पीड़ित मरीजों के हक में झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन का गठन किया गया. इसके पूर्व पुरुलिया रोड स्थित सत्य भारती सभागार में एक परिचर्चा हुई. बड़ी संख्या में थैलेसीमिया, सिकल सेल, अप्लास्टिक एनीमिया पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों ने भाग लिया. अध्यक्षता फादर जस्टिन तिर्की ने की. इस दौरान पीड़ितों की ओर से ब्लड नहीं मिलने, उपयुक्त दवा, जांच और ब्लड लेने में समस्या के बारे में बताया गया. लहू बोलेगा की ओर से नदीम खान ने बताया कि झारखंड भर के रक्तदान संगठनों के समन्वय द्वारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को इन परेशानियों को लेकर तीन बार अवगत कराया गया. 23 मई, 26 मई और 17 जून 2025 को प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात भी की, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है. बैठक में सर्वसम्मति से झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन रांची का गठन हुआ, जिसमें संयोजक टीम में देवकी देवी, सीमा देवी, संजय टोप्पो, रीना मुंडा, नीलम देवी सहित 17 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. कार्यक्रम में गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई, सीमा देवी, कृष्ण महली, अनिमेष बाड़ा, सविता देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता तिग्गा, बसंती कच्छप, सुनीता कच्छप, सरिता देवी सहित कई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

