14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड खेल नीति-2022: पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगी 10 हजार रुपये पेंशन, इस तारीख कर करें आवेदन

खेल निदेशालय के अनुसार, राज्य के अर्जुन अवॉर्डी, द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ध्यानचंद अवॉर्डी, ओलिंपिक में भाग लेनेवाले खिलाड़ी, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी, जो अब व्यावहारिक तौर पर खेल में नहीं है, पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं.

रांची: ‘झारखंड खेल नीति-2022’ के आधार पर राज्य के पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन देने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इस संबंध में विज्ञापन जारी करते हुए खेल निदेशालय ने पूर्व के खिलाड़ियों से आवेदन मांगा है. मानक के अनुरूप होने पर पूर्व खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी. निदेशालय की ओर से इसके लिए कई मानक भी तय किये गये हैं, जिसके अनुसार पूर्व खिलाड़ियों को 30 अप्रैल तक संबंधित जिला खेल पदाधिकारियों को आवेदन देना है. इसके अलावा खिलाड़ियों के कोच को भी कैश अवार्ड देने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

पेंशन के लिए तय किये गये हैं मानक

खेल निदेशालय के अनुसार, राज्य के अर्जुन अवॉर्डी, द्रोणाचार्य अवॉर्डी, ध्यानचंद अवॉर्डी, ओलिंपिक में भाग लेनेवाले खिलाड़ी, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स के पदक विजेता खिलाड़ी, जो अब व्यावहारिक तौर पर खेल में नहीं है, पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी झारखंड का स्थायी निवासी हो, खिलाड़ी सक्रिय खेलों से सेवानिवृत्त हो चुका हो, कम से कम 40 वर्ष का हो और किसी भी आपराधिक मामले में दोषसिद्ध से मुक्त हो चुका हो, होना जरूरी है. पूर्व खिलाड़ियों को तो पेंशन का लाभ प्रतिमाह आजीवन 10 हजार रुपये मिलेगा ही, इसके अलावा अगर पेंशन मिलने की अवधि में खिलाड़ी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार के किसी आश्रित को 5000 रुपये मासिक पेंशन का लाभ आजीवन दिया जायेगा.

Also Read: Indian Railways News: एलेप्पी एक्सप्रेस आज और कल रहेगी रद्द, ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित, ये है पूरी लिस्ट

कोच को भी मिलेगा कैश अवॉर्ड

खेल निदेशालय की ओर से कोच को कैश अवॉर्ड दिया जायेगा. इसके तहत झारखंड के वैसे कोच, जिन्होंने 10 जून 2022 के बाद अंतरराष्ट्रीय या भारतीय ओलिंपिक संघ से मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों या टीम को उपलब्धि दिलायी हो, उन्हें नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी. कोच को 20 अप्रैल तक जिला खेल पदाधिकारी को आवेदन देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें