13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्यसभा चुनाव: आदित्य साहू को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने दिया ये संदेश, जानें कौन हैं वो

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए आदित्य साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके जरिये उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की है कि उनके लिए स्थानीय नेता व कार्यकर्ता महत्वपूर्ण है. वो रांची ओरमांझी के रहने वाले हैं

रांची: तमाम अटकलों के बीच भाजपा ने रविवार की रात राज्यसभा के लिए आदित्य साहू को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इसकी घोषणा की. आदित्य साहू प्रदेश भाजपा के संगठन के महामंत्री हैं. श्री साहू को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बना कर भाजपा ने संदेश देने की कोशिश की है कि स्थानीय नेता व कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण हैं.

रांची के ओरमांझी अंतर्गत कुच्चू के रहनेवाले आदित्य साहू पिछले दो दशक से पार्टी की जिम्मेवारी निभा रहे हैं. हाल के दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के राज्यसभा में जाने को लेकर चर्चा थी. लेकिन, उन्होंने राज्यसभा जाने का मन नहीं बनाया. इसके बाद भाजपा काे स्थानीय प्रत्याशी की तलाश थी.

इसमें आदित्य साहू का नाम सबसे ऊपर था. यही वजह रही कि संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया. आदित्य साहू ने एमकॉम तक की पढ़ाई की है. श्री साहू आरटीसी कॉलेज, ओरमांझी में बतौर प्रोफेसर 2019 तक सेवा दे चुके हैं. पत्नी ललिता साहू गृहिणी हैं. दोनों के एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. आदित्य साहू स्व चतुर साहू और स्व दौलत देवी के हैं. इनके दो भाई कलेश्वर साहू और मेघनाथ साहू हैं. तीनों भाई में आदित्य साहू सबसे छोटे हैं.

लोकसभा चुनाव में भी आदित्य साहू थे दावेदार :

पिछले लोकसभा चुनाव में आदित्य साहू का नाम उछला था. भाजपा के तब सांसद रहे रामटहल चौधरी की जगह प्रत्याशी चयन में आदित्य साहू का भी नाम सामने आया था. हालांकि श्री साहू को लोकसभा चुनाव के लिए रांची से टिकट नहीं मिल पाया था. इसके बाद संजय सेठ को भाजपा ने लोकसभा का टिकट दिया था.

आरपीएन सिंह को भाजपा ने नहीं दिया मौका

प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह को भाजपा ने मौका नहीं दिया. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान श्री सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा खेमे में चर्चा थी कि आरपीएन को राज्यसभा भेजा जायेगा. फिलहाल, भाजपा ने देश भर में अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें आरपीएन सिंह का नाम शामिल नहीं है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें