10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की घटना झारखंड में पहली बार नहीं, 17 साल पहले भी हुआ था खेल

झारखंड की राजनीति में विधायकों को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने की घटना पहली बार नहीं है. इससे पहले भी साल 2005 में ऐसा हो चुका है. तब जनादेश किसी के पास नहीं था. तब यूपीए ने सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी.

रांची: सरकार बनाने के खेल में पहले भी झारखंड के विधायकों को दूसरे राज्य में शिफ्ट किया गया है. साल 2005 में झारखंड का पहला विधानसभा चुनाव हुआ. जनादेश किसी के पक्ष में नहीं था. यूपीए ने सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी. राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी (तत्कालीन) ने शिबू सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित कर दिया. शिबू के पास बहुमत नहीं था.

एनडीए ने राज्यपाल के इस कदम को असंवैधानिक बताते हुए अपने विधायकों की दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में परेड (17 मार्च 05) करा दी. मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया. वहीं राजग ने इस डर से कि उनके विधायक पलटी न मार दें, उन्हें जयपुर की सैर करायी थी. विधायक इधर-उधर ना करें, इसके लिए सब पर नजर रखी जा रही थी.

गणेश महोत्सव देखने सभी रायपुर गये : सुप्रियो

सत्ता पक्ष के 32 विधायक समेत 41 लोगों के रायपुर जाने के सवाल पर झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बुधवार को गणेश चतुर्थी है. रायपुर में धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया जाता है. इसे देखने के लिए मंत्री व विधायक रायपुर गये हैं.

विधायकों से मिलने पर हर किसी को पाबंदी :

बता दें कि रायपुर गये 32 विधायकों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेफेयर पहुंचाया गया. रिसॉर्ट में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं. विधायकों को बाहरी किसी से मिलने की इजाजत नहीं है.यहां तक कि कुछ चिह्नित कर्मचारी ही विधायकों के पास आ-जा सकेंगे. जहां विधायक ठहरे हैं, वहां आसपास पुलिस इंस्पेक्टर और डीएसपी स्तर के अफसर तैनात हैं.

फाइव स्टार होटल है मेफेयर :

नया रायपुर में स्थित होटल मेफेयर काफी खूबसूरत रिसॉर्ट है. खुली वादियों के बीच बने इस रिसॉर्ट में कुल 172 कमरे हैं.शहर से दूर होने के वजह से इसे ऐसे राजनीतिक घटनाक्रम के लिए सुरक्षित माना जाता है.

कांग्रेस की मीटिंग के नाम पर रिसॉर्ट बुक :

कांगेस की तरफ से रिसॉर्ट को बुक किया गया है. 30 और 31 अगस्त के लिए झारखंड के विधायकों को बुक किया गया है. होटल को कांग्रेस मीटिंग के नाम से बुक कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें