15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में कब होगी पंचायत चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा, ये है अपडेट

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में जल्द ही पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी. संभावना जतायी जा रही है कि विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक है. इसके बाद कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड में पंचायत चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 25 मार्च तक झारखंड विधानसभा का बजट सत्र है. इसके बाद कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगा. आपको बता दें कि कोरोना के प्रकोप के कारण पंचायती राज संस्थाओं‍ को दो बार अवधि विस्तार दिया जा चुका है.

बजट सत्र बाद हो सकती है घोषणा

झारखंड में जल्द ही पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जायेगी. संभावना जतायी जा रही है कि विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक है. इसके बाद कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. झारखंड के पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम के अनुसार पंचायत चुनाव से एक महीने पहले तारीखों की घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इतना ही नहीं, चुनाव आयोग द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 25 मार्च तक है. इसके बाद कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा सकती है.

Also Read: Holi 2022: होली को लेकर दो गुटों में हुई झड़प, शांत कराने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, कई पुलिसकर्मी चोटिल

चार चरणों में हो सकते हैं चुनाव

कैबिनेट के फैसले के अनुसार झारखंड में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी है. चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट से कराये जायेंगे. इसलिए यूपी से बैलेट बॉक्स मंगाये गये हैं.

Also Read: Holi 2022: झारखंड में होली में दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस पर हमला, कम नहीं रहा तनाव, कैंप कर रही पुलिस

दो बार मिल चुका है विस्तार

आपको बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव वर्ष 2015 में हुआ था. पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के बाद कोरोना संक्रमण के कारण दिसंबर 2020 में पंचायत चुनाव नहीं हो सके और पंचायती संस्थाएं विघटित हो गयीं. दूसरी ओर सरकार द्वारा सात जनवरी 2021 को अधिसूचना जारी कर छह माह तक के लिए कार्यकारी संस्थाओं का गठन किया गया. कोरोना संक्रमण के कारण पंचायत चुनाव इस दौरान भी नहीं हो सके. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल की स्वीकृति से दोबारा इसका विस्तार किया गया.

Also Read: झारखंड में अपराधियों का दुस्साहस, ईंट भट्ठा से मिस्त्री का कर लिया अपहरण, 4 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें