19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAS Transfer-Posting: रांची के नए डीसी बने वरुण रंजन, मंजूनाथ भजंत्री से ग्रहण किया पदभार

IAS Transfer-Posting: रांची के नए उपायुक्त के रूप में वरुण रंजन ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से पदभार लिया.

IAS Transfer-Posting: रांची-आईएएस अधिकारी वरुण रंजन रांची के नए डीसी (उपायुक्त) बनाए गए हैं. मंजूनाथ भजंत्री को पिछले दिनों रांची का उपायुक्त बनाया गया था. मंगलवार को रांची के नए उपायुक्त वरुण रंजन ने मंजूनाथ भजंत्री से पदभार ग्रहण किया. वरुण रंजन 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राज्य सरकार की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

चुनाव की घोषणा से पहले तबादला

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाकर वरुण रंजन को नया उपायुक्त बनाया गया है. मंजूनाथ भजंत्री को जेएसएलपीएस का नया सीईओ नियुक्त किया गया है.

मनरेगा आयुक्त बनाए गए मृत्युंजय कुमार बरणवाल

जेएसएलपीएस के सीईओ के रूप में कार्यरत मृत्युंजय कुमार बरणवाल को स्थानांतरित करते हुए मनरेगा का नया आयुक्त बनाया गया है. हालांकि वे पहले से जेएसएलपीएस के अलावा इसके अतिरिक्त प्रभार में थे.

मंजूनाथ भजंत्री की जगह अब वरुण रंजन

झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन को राज्य सरकार ने मंगलवार को तबादला कर दिया. उन्हें रांची की कमान सौंपी गयी है. मंजूनाथ भजंत्री की जगह उन्हें रांची का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है. राहुल सिन्हा को हटाकर पिछले दिनों मंजूनाथ भजंत्री को रांची जिले की कमान सौंपी गयी थी.

झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे

इंतजार की घड़ियां खत्म हो गयीं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 13 और 20 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Also Read: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर 13 और 20 नवंबर को वोटिंग, 23 नवंबर को होगी मतगणना

Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024 Live: 20 नवंबर को दूसरे चरण में इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

Also Read: कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी को बड़ी राहत, झारखंड हाईकोर्ट ने सजा पर लगायी रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें