10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की गर्ल फ्रेंड सहित 3 अन्य उग्रवादी फंसे पुलिस की जाल में, 12 लाख रुपये हुए बरामद

Jharkhand: दिनेश गोप के नाम पर लेवी वसूलने वाला उग्रवादी निवेश कुमार समेत 3 अन्य नक्सली भी गिरफ्तार हो गये हैं. उनमें 1 महिला भी है. जिसे दिनेश गोप की गर्ल फ्रेंड बताया जा रहा है. उनलोगों के पास से 12 लाख रुपये समेत 19 मोबाइल बरामद हुए हैं.

रांची : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के पैसों को बाजार में खपाने वाला निवेश कुमार गिरफ्तार हो गया है. उसके साथ ही तीन अन्य उग्रवादी भी गिरफ्तार हुए हैं, जिमसें एक महिला अंजली उर्फ लिलि भी शामिल है. उसे दिनेश गोप की गर्ल फ्रेंड बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस अभी उसके संबंधों की जांच कर रही है. सभी को सोमवार की रात बक्सर जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया. सभी दिल्ली से झारखंड जा रहे थे.

गिरफ्तार लोगों में निवेश के अलावा खूंटी थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली निवासी अशोक पोद्दार का पुत्र शुभम पोद्दार, रांची जिले के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव निवासी बलिराम सिंह का पुत्र ध्रुव कुमार शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 12 लाख रुपये नगद और 19 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं.

इन उग्रवादियों के खिलाफ छह जनवरी को झारखंड में लुक आउट नोटिस जारी किया गया था, जिसके आलोक में बक्सर पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क साधा है. रांची पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें लेकर आयेगी. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 11:30 बजे औद्योगिक थाना की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु से एक पश्चिम बंगाल नंबर की कार को प्रवेश करते देखा. चालक को जब कार रोकने का इशारा किया गया तो वह तेज गति से भागने लगा. इसकी सूचना औद्योगिक थाना की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर तैनात पुलिस टीम को दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस जीप रास्ते में खड़ी कर बैरिकेडिंग कर दी और सभी वहां पकड़े गये.

अंजलि का बांग्लादेश के अपराधियों से है कनेक्शन

पीएलएआइ के सहयोगियों के साथ पकड़ी गयी युवती अंजलि का बांग्लादेश के अपराधियाें से तार जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है. वह काफी दिनों से पीएलएफआइ के लिए काम कर रही है. रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा का कहना है कि उन लोगों को रांची लाकर पूछताछ करने के बाद और कई राज खुलेंगे. दिनेश गोप का पैसा खपानेवाला निवेश पीएलएफआइ के अलावा टीएसपीसी को भी हथियार मुहैया कराता था.

कई राज्यों में फैलाना चाह रहा था कारोबार

पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप लेवी की रकम पांच राज्यों में जमीन समेत अन्य कारोबार में लगा रहा था. उसके कुछ खास लोग उसका साथ दे रहे थे. जिन लोगों को दिनेश गोप ने कारोबार की जिम्मेवारी दे रखी है, वैसे लोगों पर पुलिस की टीम पिछले तीन माह से नजर रख रही थी. निवेश कुमार का संपर्क पहले से पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप से था.

उसे दिनेश गोप ने लेवी में वसूले गये पैसे को जमीन समेत अन्य कारोबार में खपाने की जिम्मेवारी सौंपी. जमीन कारोबार में काली कमाई को सफेद करने के लिए दिनेश गोप ने निवेश को 81 लाख रुपये दिये थे. पुलिस की जांच में रांची के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब और उत्तरप्रदेश में भी पैसा इन्वेस्ट करने की जानकारी मिली है. पुलिस इन पांच राज्यों में दिनेश गोप का व्यापार कनेक्शन जांच रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें