18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: बंकर में इनामी नक्सली मिसिर बेसरा रहता था मौज के साथ, सुरक्षा घेरा था बेहद मजबूत

मिसिर बेसरा के लिए बंकर के अंदर ही दवा से लेकर खाने-पीने की तमाम सुविधाएं थी. बंकर भी काफी मजबूत था. बंकर के बाहर हमेशा हथियार बंद नक्सलियों का दस्ता 24 घंटे पहरेदारी करता था

गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र निवासी सेंट्रल कमेटी सह ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो का प्रमुख और एक करोड़ का इनामी नक्सली मिसिर बेसरा चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित बंकर में मौज-मस्ती के साथ रहता था. बंकर के अंदर ही लाइट की व्यवस्था के लिए जेनरेटर से लेकर सोलर प्लेट तक लगा हुआ था. बंकर को नष्ट करने के बाद शुक्रवार को जब बीडीडीएस की टीम के साथ सुरक्षाबलों ने बंकर का मुआयना किया, तब पुलिस को मिसिर बेसरा के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली.

मिसिर बेसरा के लिए बंकर के अंदर ही दवा से लेकर खाने-पीने की तमाम सुविधाएं थी. बंकर भी काफी मजबूत था. बंकर के बाहर हमेशा हथियार बंद नक्सलियों का दस्ता 24 घंटे पहरेदारी करता था. 24 घंटे के हिसाब से अलग-अलग हथियारबंद नक्सलियों की ड्यूटी लगती थी. सुरक्षा घेरा ऐसा मजबूत था कि बिना मिसिर बेसरा की इजाजत के वहां कोई नहीं पहुंच सकता था. नक्सलियों के पास से जो अत्याधुनिक हथियार मोर्टार, रॉकेट लांचर सहित अन्य विस्फोटक मिले हैं, उसके बारे में एनआइए के अधिकारी भी जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रहे हैं.

यह पता लगाने की कोशिश है कि नक्सलियों की टीम में क्या ऐसा कोई व्यक्ति हथियार बनाने में माहिर था या नक्सलियों ने इसे किसी दूसरे स्थान से सुरक्षाबलों पर हमला कर हासिल किया था. नक्सलियों के पास से बरामद अत्याधुनिक हथियार के बारे में दूसरी सुरक्षा एजेंसी भी विस्तार से जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है.

नक्सलियों के बंकर और कैंप से बरामद सामान :

84 एमएम का एक इंप्रोवाइज्ड मोर्टार, 84 एमएम का छह इम्प्रोवाइज्ड बम, 51 एमएम का एक पैरा मोर्टार बम, एक डायरेक्शनल बम, एक तीर धनुष, 36 तीर बम, 15 किलोग्राम गन पाउडर, विस्फोटक अमोनियम पाउडर, 205 मीटर कोर्डेक्स वायर, 151 डेटोनेटर, 15 किलोग्राम एएनएफओ, 200 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 12 वोल्ट की एक बैटरी और नौ वोल्ट का 23, एक पैकेट पेंसिल बैटरी, 15 आइआइडी केन कंटेनर, 15 नक्सली बैनर, एक यूनिफॉर्म, एक नक्सल शहीद वेदी, चार प्रिंटर, दो साइकिल, दो मच्छरदानी, एक ड्रिल मशीन, बर्तन सहित अन्य सामा बरामद किये गये.

जवान के शहीद होने पर राज्यपाल ने दुख जताया

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प सिंहभूम जिला में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने एवं इस क्रम में एक जवान के शहीद होने व एक के घायल होने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इनके अदम्य साहस एवं शौर्य को सलाम. शहीद के परिजनों के प्रति उनकी संवेदनाएं तथा घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel