22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 लाख के इनामी नक्सली TSPC जोनल कमांडर भिखन गंझू गिरफ्तार, टेरर फंडिंग मामले में NIA को भी थी तलाश

टीएसपीसी जोनल कमांडर भिखन गंढू रांची से गिरफ्तार हो गया है, उस पर झारखंड पुलिस ने 10 लाख का इनाम रखा था. टेरर फंडिंग मामले में एनआइए भी उसकी तलाश कर रही थी

रांची: टीएसपीसी का जोनल कमांडर व 10 लाख का इनामी भिखन गंझू को रांची के सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. भिखन पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. पिपरवार के अशोका व टंडवा के मगध व अाम्रपाली कोल परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआइए को भिखन की तलाश थी. चतरा के पिपरवार का रहनेवाले भिखन पर टीएसपीसी के लिए कोल परियोजनाओं से लेवी वसूलने का आरोप है.

पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. पूर्व में रांची के कांके थाना क्षेत्र में टंडवा के उपप्रमुख बबलू मुंडा पर फायरिंग मामले में भी भिखन का नाम सामने आया था. वहीं बबलू के बड़े भाई प्रेम सागर मुंडा की मोरहाबादी में हत्या में भी भिखन के नाम आयाा था . कुछ दिनों पहले टंडवा में हुए आगजनी की वारदात में भी भिखन के नाम की चर्चा हुई थी.

एनआइए ने पूर्व में उग्रवादी परमेश्वर गंझू के यहां से लेवी की राशि बरामद की थी. इस मामले मेंं भी कहा गया था कि वह राशि भिखन गंझू ने ही परमेश्वर के यहां रखवाया था.

संगठन के लिए लेवी वसूली का काम करता था भिखन

कोल परियोजनाओं व कोयला ट्रांसपोर्टरों से लेवी वसूली का काम भिखन गंझू ही करता था. दो वर्ष पूर्व एनआइए ने जब टेरर फंडिंग मामले में प्राथमिकी के बाद एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की . उस वक्त भिखन चतरा छोड़ कर कुछ दिनों तक इधर-उधर भागता रहा. फिर उसने असम को अपना ठिकाना बना लिया था.

होली में वह परिवार के लोगों से मिलने के लिए चतरा के पिपरवार स्थित पैतृक घर जा रहा था. इसी क्रम में रांची के पंडरा में उसके होने की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर उसको दबोच लिया. भिखन से गुप्त स्थान पर रांची पुलिस, विशेष शाखा, एटीएस सहित अन्य एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel