8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के मेडिकल कॉलेज के सीटों पर काउंसेलिंग के समय देनी होगी सिक्यूरिटी मनी, जानें कितना

डिम्ड व निजी मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये बतौर सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी. वहीं, स्ट्रे व मॉपअप राउंड के क्रम में साक्षात्कार के लिए चिह्नित होने पर 50 हजार रुपये बतौर सिक्यूरिटी मनी देनी होगी.

रांची, अभिषेक रॉय:

झारखंड के मेडिकल सीटों (यूजी व पीजी) में नामांकन के लिए होने वाली काउंसेलिंग प्रक्रिया के दौरान अब विद्यार्थियों को सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी. मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस यूजी कोर्स में साक्षात्कार से पूर्व विद्यार्थियों को यह राशि जमा करनी होगी. सरकारी संस्थान से यूजी कोर्स के लिए जेनरल व इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये, एससी-एसटी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपये जमा करना होगा.

डिम्ड व निजी मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये बतौर सिक्यूरिटी मनी जमा करनी होगी. वैसे विद्यार्थी जो सरकारी व निजी दोनों मेडिकल संस्थान के साक्षात्कार में शामिल होंगे उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये जमा कराने होंगे. वहीं, स्ट्रे व मॉपअप राउंड के क्रम में साक्षात्कार के लिए चिह्नित होने पर 50 हजार रुपये बतौर सिक्यूरिटी मनी देनी होगी.

पीजी कोर्स के लिए भी जमा करानी होगी सिक्यूरिटी मनी

पीजी कोर्स पर साक्षात्कार के लिए चिह्नित होने वाले अभ्यर्थियों को भी सिक्यूरिटी मनी जमा करानी होगी. सरकारी संस्थान के लिए जेनरल व इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 30 हजार रुपये, एससी-एसटी, ओबीसी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपये, डिम्ड व निजी मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये, सरकारी व निजी दोनों मेडिकल संस्थान के साक्षात्कार में शामिल होने पर अभ्यर्थी को मेडिकल कॉलेज के लिए दो लाख रुपये और डेंटल कॉलेज के लिए एक लाख रुपये जमा कराने होंगे. स्ट्रे व मॉपअप राउंड में चिह्नित होने पर 50 हजार रुपये सिक्यूरिटी मनी देनी होगी.

सीट आवंटन के बाद नामांकन नहीं लेने पर जब्त होगी राशि

यूजी व पीजी मेडिकल काउंसेलिंग के द्वितीय या अगले किसी भी चरण के साक्षात्कार के बाद जो अभ्यर्थी सीट आवंटित होने के बाद भी नामांकन नहीं लेंगे, उनकी सिक्यूरिटी मनी जब्त कर ली जायेगी. इसके अलावा काउंसेलिंग के रजिस्ट्रेशन के क्रम में किसी भी तरह की गलत सूचना और समय पर आवश्यक मूल प्रमाण पत्र पेश न करने पर भी विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया जायेगा, साथ ही उनसे जमा करायी गयी सिक्यूरिटी मनी वापस नहीं की जायेगी.

सीट न मिलने पर लौटायी जायेगी राशि

काउंसेलिंग के जरिये नामांकन करानेवाले विद्यार्थियों को सिक्यूरिटी मनी आवेदन के आधार पर वापस कर दी जायेगी. जेसीइसीइबी की ओर से किसी भी चरण के साक्षात्कार के बाद अगर अभ्यर्थी को सीट आवंटित नहीं होती है, तो वैसे अभ्यर्थियों से जमा करायी गयी सिक्यूरिटी मनी वापस कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें