21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के ऑड्रे हाउस में प्रभात खबर के सहयोग से झारखंड लिटरेरी मीट आज व कल, कई हस्तियां होंगी शामिल

टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का आयोजन प्रभात खबर के सहयोग से पांच और छह मार्च को रांची के ऑड्रे हाउस में होगा. इसमें देश भर के कई जाने माने कलाकार सहित कई साहित्यकार भी आएंगे.

रांची: कोरोना काल के दो वर्ष बाद चौथा टाटा स्टील झारखंड लिटरेरी मीट का आयोजन पांच और छह मार्च को होगा. दो दिवसीय आयोजन ऑड्रे हाउस में प्रभात खबर के सहयोग से किया जायेगा. इस महोत्सव में देशभर में ख्याति प्राप्त साहित्यकार, उपन्यासकार, कवि, कला संस्कृति से जुड़े कलाकार, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद शामिल होंगे.

लिटरेरी मीट में आज

  • सुबह 11:30 बजे साहित्यकार महादेव टोप्पो लिटरेरी मीट की शुरुआत करेंगे

  • दोपहर 12 बजे हिंदी सत्र होगा. विनय भूषण साहित्यकार महादेव टोप्पो, चंद्रमोहन किस्कू व प्रमोद झा के साथ जंगल पहाड़ के पाथ पर चर्चा करेंगे.

  • 12:50 बजे अभिजीत गांगुली स्टैंड-अप की प्रस्तुति देंगे़

  • दोपहर 1:45 लार्ज शॉर्ट फिल्म मैटनी का संचालन होगा.

  • दोपहर 2:10 बजे से झारखंड राइटर्स एसोसिएशन के सदस्य ‘इस शहर के नाम’ पर अपनी रचनाएं पेश करेंगे.

  • दोपहर 3:00 बजे कुणाल बासु के उपन्यास ‘इन एन आइडियल वर्ल्ड’ पर मालविका बनर्जी चर्चा करेंगी.

  • दोपहर 03:50 बजे ‘ नॉट क्विट क्रिकेट’ विषय पर सत्र का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मैगजीन करेंगे. इस सत्र में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सह वर्ल्ड कप 1983 विजेता टीम के सदस्य रहे कीर्ति आजाद परिचर्चा करेंगे.

  • शाम 4:40 बजे से ‘चंद कविताएं’ सत्र का संचालन होगा. हिंदी सत्र में साहित्यकार अनुज लुगुन, चंद्रमोहन किस्कू, स्वप्ना संचिता, बी सोरेंग और मुंगेश्वर साहू शामिल रहेंगे.

  • शाम 05:30 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के साथ उनकी पुस्तक ‘द पोयम दैट डिफाइंड द बुद्धा’ पर सुकन्या दास परिचर्चा करेंगी़

  • शाम 06:45 बजे ‘शाम-ए-सुफियाना’ कार्यक्रम होगा़ सूफी गायिका सोनम कालरा व टीम गजल संध्या में शामिल होगी.

लिटरेरी मीट में कल

  • अभिनेता मोहन अगोश व मल्लिका साराभाई बनेंगे मीट के गवाह

  • दूसरे दिन की शुरुआत सुबह 11:30 बजे से ‘स्मार्टफोन वाली हिंदी’ सत्र का संचालन होगा. इसमें सत्य व्यास और यतीश कुमार के साथ प्रतीति गनात्रा परिचर्चा करेंगी़

  • दोपहर 12:30 बजे बांग्ला परिचर्चा. इसमें प्रख्यात गीतकार व लेखक चंद्रनील भट्टाचार्य, सुमन घोष, सायनदेब चौधुरी के साथ परिचर्चा करने बालाजी विठ्ठल पहुंचेंगे.

  • दोपहर 1:45 से लार्ज शॉर्ट फिल्म मैटनी का संचालन. दूसरा सत्र दोपहर बाद 02:20 बजे से शुरू होगा. ‘रे सेंटेनरी’ यानी सत्यजीत रे के शताब्दी वर्ष में फिल्ममेकर सुमन घोष पहुंचेंगी. अभिनेता मोहन अगाशे, बरुण चंदा और सुमन घोष के साथ सत्यजीत रे की फिल्मी विरासत पर अरुनावा सिन्हा चर्चा करेंगे.

  • दोपहर 03:20 बजे से अरुनावा सिन्हा, मित्रा फुकन और पूनम सक्सेना के साथ मालविका बनर्जी ‘द ग्रेटेस्ट स्टोरीज ऑफ इंडिया’ पर चर्चा करेंगी.

  • शाम 4:20 बजे मालविका बनर्जी ‘प्योर इविल’ परिचर्चा का संचालन करेंगी. इस दौरान समय के साथ फिल्मों के खलनायक के बदले चरित्र पर अभिनेता माेहन अगोश और बालाजी विठ्ठल पर चर्चा होगी.

  • शाम 05:20 बजे साहित्यकार अनुज लुगुन की काव्य रचना ‘पत्थलगड़ी’ का लोकार्पण होगा़ बी़ सोरेंग इस काव्य रचना पर विचार रखेंगे.

  • शाम 06:45 बजे से लिटरेरी मीट का समापन सत्र का आगाज होगा. इस दौरान पद्मभूषण व भरतनाट्यम में ख्याति प्राप्त मल्लिका साराभाई और रेवांता साराभाई की नृत्य प्रस्तुति होगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel