15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनजातीय महोत्सव में शिबू सोरेन और भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे, जानें कार्यक्रम में क्या होगा खास

रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 और 10 अगस्त को झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 का आयोजन होने जा रहा है. इसमें पूरे उत्तर पूर्व के कलाकार भाग लेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल इसका लोगो भी जारी किया

रांची : झारखंड जनजातीय महोत्सव 2022 का गवाह झारखंड बनेगा. रांची के मोरहाबादी मैदान में नौ और 10 अगस्त को आयोजित इस समारोह में झारखंड समेत पूरे उत्तर पूर्व के कलाकार भाग लेंगे. जनजातीय कलाकारों की अद्भुत और अविस्मरणीय कला के प्रदर्शन को लेकर राज्य सरकार की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को महोत्सव का लोगो भी जारी किया. समारोह में जनजातीय इतिहास, साहित्य, मानवशास्त्र समेत अन्य विषयों पर संगोष्ठी, कला एवं संगीत, परिधान, फैशन शो, खान- पान व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जिसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मिजोरम समेत अन्य जनजातीय बहुल राज्य के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है.

कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह नौ अगस्त को मोरहाबादी मैदान में होगा. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन होंगे. जबकि, 10 अगस्त को समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल होंगे. महोत्सव की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल के समस्त मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महापौर उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, चंपाई सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार, पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल, अजय नाथ झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

सभ्यता-संस्कृति को राष्ट्रीय पटल पर लाया जायेगा :

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड जनजातीय बहुल राज्य है. यहां के जनजातीय समुदाय ने विश्व में अपनी अलग इतिहास और पहचान बनायी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कोने-कोने में बसे हुए जनजातीय समाज के लोग सदियों से अपने समाज, संस्कृति एवं सभ्यता के संरक्षण के लिए संघर्ष करते रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें