8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : देश के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है झारखंड : राज्यपाल

स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी में आयोजित हुआ मुख्य समारोह.

रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि आज हमारा झारखंड प्रदेश देश के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है. आर्थिक वृद्धि दर और विकास के कई महत्वपूर्ण सूचकांकों में सुधार करते हुए झारखंड ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इस प्रगति के सफर में यहां के युवाओं, किसानों, मातृशक्ति और उद्यमियों की बड़ी भूमिका रही है. आज देश झारखंड की ओर देख रहा है. राज्यपाल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी में आयोजित मुख्य समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड में अवसरों की कोई कमी नहीं है. आधारभूत संरचना में निवेश, ऊर्जा के क्षेत्र को सशक्त बनाने, उद्योगों में नवाचार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति, कृषि में नये सुधार, खेल सहित हर क्षेत्र में नये अवसर हम सबके सामने हैं.

किसी भी राज्य के समग्र विकास के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अनिवार्य

राज्यपाल ने कहा कि किसी भी राज्य के समग्र विकास के लिए बेहतर कानून व्यवस्था अनिवार्य है. प्रदेश में भाईचारा, शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखना व कानून व्यवस्था को मजबूत करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. समाज के सहयोग से सरकार इस उद्देश्य में सफल रही है. राज्यपाल ने कहा कि भू माफियाओं, अवैध वन कटाई, अवैध खनिज उत्खनन, बिजली चोरी और संगठित अपराध के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी है. अब तक 197 नक्सली गिरफ्तार हुए, 17 नक्सली मारे गये और 10 नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन एक जटिल और बहुआयामी समस्या है, जिसने समाज को त्रस्त किया है. इससे पूर्व राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया. ध्वजारोहण के बाद सराहनीय सेवा के लिए वीरता पदक एवं सेवा पद प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, गृह सचिव, डीजीपी, आयुक्त, उपायुक्त व एसएसपी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य लोग, सेना, पुलिस, जैप, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी व आम लोग उपस्थित थे.

अर्थव्यवस्था को आकार देने में किसानों की भूमिका महत्वपूर्ण

राज्यपाल ने कहा कि अर्थव्यवस्था को आकार देने में किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि हमारे जीवनदाता भी हैं. उचित मूल्य दिलाने व आजीविका सुधारने के लिए सरकार प्रयत्न कर रही है. राज्यपाल ने कहा कि कृषि ऋण माफी योजना के तहत पांच लाख किसानों का 2300 करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी नागरिक की मृत्यु भूख से न हो, इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है. पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित रखने के लिए सभी गांवों में फील्ड टेस्ट किट उपलब्ध कराये जा रहे हैं. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए टेक्सटाइल, कपड़ा एवं फुटवियर नीति को और अधिक आकर्षक तथा निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

रिक्त पदों को भरने की हो रही है कार्रवाई

राज्यपाल ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए रिक्त पदों को भरने की कार्रवाई हो रही है. मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना लागू की गयी है. राज्यपाल ने कहा कि रिम्स टू के निर्माण के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. सदर अस्पताल में शीघ्र ही एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआइ की सेवा बहाल होगी. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जायेगी. इस वित्तीय वर्ष में कक्षा आठ के विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की जा रही है. इससे चार लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे. विवि व कॉलेजों में ग्रेडिंग सुधार के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं. ग्राम स्वराज को सशक्त करने के लिए 2500 ग्राम पंचायतों में पंचायत ज्ञान केंद्र स्थापित करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel