रांची.
राजस्थान के जयपुर में आयोजित राजस्थान बिजनेस समिट-2025 में नगर विकास एवं पथ निर्माण सचिव सुनील कुमार ने झारखंड में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. निवेशकों को झारखंड में आमंत्रित किया. समिट में फ्यूचर सिटी ट्रैक विषय पर आयोजित सेमिनार में श्री कुमार ने कहा झारखंड एक इको फ्रेंडली और औद्योगिक विकासशील राज्य है, जहां आइटी सेक्टर और पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. राज्य का जीडीपी ग्रोथ बेहतर है. सड़क, रेल, हवाई व जलमार्ग परिवहन की उत्कृष्ट सुविधा है. राज्य सरकार ने पीपीपी मोड की जटिलता को सरल करने के लिए कई प्रावधान किये हैं, जो निजी निवेशकों के लिए राज्य को अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर बनाता है.विकास कार्यों का किया उल्लेख
उन्होंने राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य शहरों में किये गये विकास कार्यों का उल्लेख किया. बताया कि रांची में कांटाटोली फ्लाइओवर, मेकन-सिरमटोली फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर विकास को गति प्रदान कर रहे हैं. रांची में 80 किलोमीटर का रिंग रोड पहले ही बनाया जा चुका है. 196 किलोमीटर के आउटर और 45 किलोमीटर के इनर रिंग रोड पर भी तेजी से काम चल रहा है. इससे रांची का यातायात बहुत सुगम हो जायेगा. सभी रिंग रोड को शहर के लगभग सभी मार्गों से इंटरलिंक भी किया जा रहा है. सचिव ने अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत सड़क चौड़ीकरण, फ्लाइओवर, आरओबी, अंडर रेल ब्रिज, रिंग रोड और बाइपास के क्षेत्र में किये गये कार्यों के अलावा इंडस्ट्रियल काॅरिडोर, फ्रेट काॅरिडोर, पर्यटन काॅरिडोर व धार्मिक काॅरिडोर की भी जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

