15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और पूर्व उपमुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव, 3 जज भी संक्रमित

रांची : झारखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) और पूर्व मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो (Sudesh Mahto) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों ने खुद ट्वीट की इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आये लोगों को सलाह दी कि वे होम कोरेंटिन में रहें और अपनी जांच करा लें. झारखंड के में आज से ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत हुई है. पहले ही दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गयी है.

रांची : झारखंड में कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) और पूर्व मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो (Sudesh Mahto) कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों ने खुद ट्वीट की इसकी जानकारी दी और अपने संपर्क में आये लोगों को सलाह दी कि वे होम कोरेंटिन में रहें और अपनी जांच करा लें. झारखंड के में आज से ही रैपिड एंटीजन टेस्ट की शुरुआत हुई है. पहले ही दिन 10 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गयी है.

झारखंड में कोरोना की रफ्तार को इस प्रकार समझा जा सकता है कि यहां आम से लेकर खास लोग तक कोरोना की पहुंच हो चुकी है. सरकार के मंत्री और विधायक भी कोरोना के संक्रमण से खुद को बचा नहीं पाये हैं. खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दो-दो बार अपनी कोरोना की जांच करानी पड़ी है. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी कोरोना को मात देने वालों में शामिल हो चुके हैं.

सुदेश महतो ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आये हैं, उन सभी से अनुरोध है कि आप अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें. समस्त झारखंडवासियों से हम आग्रह करते हैं कि आप सभी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें और अपने और अपनों का खूब ख्याल रखें.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट किया कि सभी राज्यवासियों को जोहार, मैंने आज अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें. आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें.

Also Read: Corona Vaccine : देश में कोरोना वैक्सीन पर चल रहे काम पर सरकार ने दी जानकारी, इस फेज में पहुंचा ट्रायल

बता दें कि राज्‍य के मंत्री, विधायक समेत कई लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. साथ ही उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. दोनों हाल ही में स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौटे हैं. इसके अलावा गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो, विधायक सीपी सिंह, विधायक मथुरा महतो, विधायक दीपिका पांडेय आदि भी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं राज्‍य के कई अधिकारी, न्‍यायिक पदाधिकारी, जज समेत अन्‍य कई लोग भी संक्रमित हुए हैं.

इसके साथ ही रांची सिविल कोर्ट के तीन जज संक्रमित मिले हैं. उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है. सोमवार को भी सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट से एक-एक जज संक्रमित मिले थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

मंगलवार को रांची से 275, पूर्वी सिंहभूम से 208, बोकारो से 62, पश्चिम सिंहभूम से 53, हजारीबाग से 43, देवघर से 27, लातेहार से 27, गुमला से 40, साहिबगंज से 33, सरायकेला से 22, गिरिडीह से 18, कोडरमा से 16, पाकुड़ से 15, सिमडेगा से 14, रामगढ़ से 12, गोड्डा से 10, खूंटी से चार और दुमका व लोहरदगा से तीन-तीन संक्रमित पाये गये हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें