29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Govt Revenue : दिख रहा राजस्व वसूली में सुधार, पहली तिमाही में मिला “12741 करोड़

सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न स्रोतों से 86,978.87 करोड़ के राजस्व का अनुमान किया है. इसमें अपने स्रोतों से 76,707.00 करोड़ रुपये का राजस्व का अनुमान था. इसके मुकाबले सरकार को अपने राजस्व स्रोतों से 11850.15 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है.

jharkhand government revenue 2021 रांची : राज्य सरकार को चालू वित्तीय वर्ष (2021-22) की पहली तिमाही में 12,741.38 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह राजस्व वसूली के वार्षिक लक्ष्य का 14.65 प्रतिशत है. पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में सरकार को लक्ष्य के मुकाबले 11.55 प्रतिशत ही राजस्व मिला था. यानी कोविड-19 की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर के दौरान सरकार को मिलनेवाले राजस्व में सुधार हुआ है.

राजस्व स्रोतों से 11850.15 करोड़ हासिल :

सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में विभिन्न स्रोतों से 86,978.87 करोड़ के राजस्व का अनुमान किया है. इसमें अपने स्रोतों से 76,707.00 करोड़ रुपये का राजस्व का अनुमान था. इसके मुकाबले सरकार को अपने राजस्व स्रोतों से 11850.15 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. इसमें से कर राजस्व के रूप मेें 7,802.51 करोड़ रुपये और गैर-कर राजस्व स्रोतों से 1,671.73 करोड़ रुपये मिले हैं. सरकार को कर राजस्व के रूप में मिली 7,802.51 करोड़ रुपये की राशि में केंद्रीय करों में मिला हिस्सा भी शामिल है. सरकार को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में 3,886.50 करोड़ रुपये मिले हैं.

यह इस मद के लिए निर्धारित वार्षिक अनुमान का 17.62 प्रतिशत है.

पहली तिमाही में “10,999.86 करोड़ खर्च : सरकार ने पहली तिमाही में कुल 10,999.86 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इसमें वेतन भत्ता सहित सभी प्रकार के खर्च शामिल हैं. सरकार ने पहली तिमाही में कर्मचारियों के वेतन भत्ता पर 3447.95 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. पेंशन मद में 1855.74 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. सरकार ने विकास कार्यों के लिए पहले से लिये गये कर्ज का सूद चुकाने के लिए 942.23 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. इसके अलावा सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के लिए बतौर अनुदान 894.89 करोड़ रुपये और पूंजी सृजन पर खर्च किया है.

पहली तिमाही में मिले राजस्व का ब्योरा (करोड़ में)

मद लक्ष्य मिला उपलब्धि

जीएसटी 9500.00 1949.86 20.52%

स्टांप व निबंधन 1200.00 115.55 9.64%

वैट 6415.00 1304.99 20.34%

उत्पाद 2460.00 278.20 11.31%

केंद्रीय करों में हिस्सा 22060.01 3886.50 17.62%

सहाय्य अनुदान 17891.48 2375.91 13.28%

( आंकड़ों के स्रोत- महालेखाकार)

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें