17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News : रांची के मैक्लुस्कीगंज में फुटबॉल मैच देखकर घर जा रहे 2 युवकों की हत्या, घंटों सड़क जाम

Jharkhand Crime News : रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में फुटबॉल मैच देखकर अपने घर लौट रहे दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. विरोध में लोगों ने घंटों सड़क जाम रखा. कांके विधायक समरी लाल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (रोहित कुमार) : रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इसके विरोध में धमधमियां खलारी मुख्य पथ को लोगों ने शव के साथ घंटों जाम रखा. अगरवा जंगल में ददीना रेलवे पुल से पहले दो लोगों की गोली मारकर हत्या की गयी है. ये घटना मंगलवार देर रात्रि लगभग 9:30 बजे की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कोयलरा बघलता निवासी नरेश गंझू (28 वर्ष) एवं 35 वर्षीय भुनेश्वर गंझू के रूप में की गयी है. दोनों व्यक्ति रिश्ते में चाचा भतीजा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कांके विधायक समरी लाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

प्राप्त जानकारी के अनुसार धमधमियां में आयोजित फुटबॉल मैच देखकर बघलता निवासी नरेश गंझू व भुनेश्वर गंझू, धमधमियां में अपने एक परिचित(सीसीएल कर्मी) के घर में रुके गये थे. थोड़ी देर बाद रात्रि के लगभग 9 बजे दोनों व्यक्ति टंडवा थाना क्षेत्र के बघलता स्थित अपने घर जाने के लिए निकले. मोटरसाइकिल नरेश गंझू चला रहा था.

Also Read: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखेगी नक्सल प्रभावित इलाके के युवाओं की खेल प्रतिभा, झारखंड के सीएम का ये है प्लान

घर जाने के क्रम में ददीना पुल से पूर्व अगरवा जंगल में राजधर रेलवे लाइन के किनारे घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दोनों की हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी इन्स्पेक्टर फरीद आलम घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल से पुलिस ने नाइन एमएम का चार खोखा बरामद किया है. हत्या की खबर मिलते ही कांके विधायक समरी लाल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

Also Read: मानव तस्करी की शिकार झारखंड की 2 युवतियां व 8 बच्चे दिल्ली से कराए गए मुक्त, एक बेटी का मां ने कर दिया था सौदा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें