17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवानियत: रांची में नाबालिग को सड़क से अगवा कर चलती कार में किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

रांची में हैवानियत देखने को मिला है. एक नाबालिग को बीच रास्ते से अगवा कर तीन अपराधियों ने उनके साथ चलती कार में दुष्कर्म किया. ये घटना चान्हों की है. पीड़िता किसी तरह भाग कर उन दरिंदों से जान बचायी. मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रांची : पुलिस बहाली के लिए दौड़ का अभ्यास करने दो सहेलियों के साथ निकली 15 वर्षीया नाबालिग को कार सवार तीन अपराधियों ने अगवा कर लिया. इसके बाद चलती कार में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे चान्हो थाना क्षेत्र के पाटुक गांव के बड़का पुल के पास घटी. घटना के करीब चार घंटे बाद सुबह 9.30 बजे पीड़िता किसी तरह अपराधियों के चंगुल से बच निकली और पैदल पांच किमी की दूरी तय कर अपने गांव पहुंची.

बदहवास पीड़िता ने किसी तरह परिजनों को आपबीती बतायी. खौफजदा पीड़िता का बयान लेने में चान्हो पुलिस को छह घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. शाम में पीड़िता के बयान पर चान्हो थाना में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पुलिस रांची के सदर अस्पताल ले गयी.

तीनों आरोपी गिरफ्तार :

देर रात तीनों आरोपियों को तकनीकी सेल की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. इसमें चान्हो और मांडर के थाना प्रभारियों और तकनीकी सेल को शामिल किया गया था. पुलिस की टीम अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही थी. इस क्रम में पुलिस ने पेट्रोल पंप और एनएच पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला.

इस प्रकार दिया घटना को अंजाम :

पीड़िता कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की छात्रा है. स्कूल बंद होने के कारण वह अपने गांव आयी हुई थी. इन दिनों पुलिस में बहाली के लिए गांव के लड़के-लड़कियां प्रतिदिन सुबह पांच किमी की दौड़ लगाते हैं. वह भी रविवार की सुबह अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ दौड़ का अभ्यास करने के लिए निकली थी. गांव से दौड़ते हुए दो किमी दूर जब तीनों पाटुक गांव के बड़ा पुल के पास पहुंचीं, तो अचानक सफेद रंग की कार सामने से आकर रुकी.

इसके बाद कार से उतरे तीन युवकों ने तीनों लड़कियों को पकड़ने का प्रयास किया. दो लड़कियां बच निकलीं, जबकि नाबालिग पकड़ी गयी. इसके बाद उसे चाकू दिखा जबरन कार में बिठाया और साथ लेकर रांची की ओर चले गये. पीड़िता के अनुसार, रांची की ओर ले जाने के क्रम में चान्हो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित टेढ़ी पुल के निकट पेशाब करने के लिए अपराधी रुके थे. इसके बाद मांडर के आगे किसी पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने कार में पेट्रोल लिया.

वहां से जब कार निकली, तब अपराधियों ने उसे कंबल से ढक दिया. इसके बाद उसे कहीं सुनसान स्थान पर ले गये और कार में ही तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. कार से बाहर उसे एक बार देखने का मौका मिला, तो सड़क पर उसे एक बोर्ड पर रामगढ़ लिखा दिखा. पुलिस को आशंका है कि अपराधी लड़की को अगवा कर ब्रांबे या फिर पिठोरिया रिंग रोड की ओर ले गये होंगे.

  • चान्हो में एनएच-75 पर रविवार की सुबह पांच बजे कार पर सवार तीन अपराधियों ने सहेलियों के साथ दौड़ रही नाबालिग को किया अगवा.

  • अगवा करने के बाद रास्ते में टेढ़ी पुल के निकट पेशाब करने कार से उतरे अपराधी, इसी क्रम में एक अपराधी का मोबाइल फोन वहीं गिर गया.

  • नाबािलग को सुनसान स्थान पर ले जाकर चलती कार में ही तीनों ने दुष्कर्म किया. यहां अपराधियों को याद आया कि फोन गिर गया है.

  • फोन खोजने जब अपराधी वापस टेढ़ी पुल पहुंचे, तो किसी तरह अपराधियों के चंगुल से बचकर पीड़िता वहां से भागी और अपने गांव पहुंची.

मोबाइल खोजने लौटे अपराधियों की नजर बचाकर भागी पीड़िता

दुष्कर्म के बाद कार सवार एक युवक ने साथियों से कहा कि रास्ते में जब वह पेशाब करने टेढ़ी पुल के निकट रुका था, तो उसका मोबाइल शायद वहीं गिर गया है. उसके बाद कार सवार अपराधी पुनः लौट कर टेढ़ी पुल के पास पहुंचे और कार से उतरकर मोबाइल फोन की तलाश करने लगे. इसी बीच मौका देखकर पीड़िता कार से उतरकर सड़क से नीचे खेत की ओर भागी और पांच किमी पैदल चलकर अपने गांव पहुंची.

रिपोर्ट: तौफिक आलम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें