19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची से कोलकाता शॉपिंग करने गयी झॉलीवुड एक्ट्रेस इशा की हत्या, पति गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

रांची के मोरहाबादी मोहल्ला के टैगोर हिल स्थित मां तारा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 202 में प्रकाश कुमार सपरिवार रहते हैं. वह बेटी के जन्मदिन के मौके पर शॉपिंग करने पत्नी इशा आलिया व बेटी को लेकर कार से कोलकाता जा रहे थे.

Jharkhand Crime News: पति और बेटी के साथ रांची से कोलकाता शॉपिंग करने कार से जा रही अभिनेत्री इशा आलिया उर्फ रिया (30) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना ग्रामीण हावड़ा के राजापुर थाना क्षेत्र के महिषरेखा ब्रिज के पास बुधवार सुबह 5.40 बजे घटी. हालांकि इस मामले में पति प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी आज पेशी कोर्ट में होगी. इधर पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है. कल मृतका के पति प्रकाश को भी घटनास्थल पर लाकर रि-कंस्ट्रक्शन कराया गया और उनसे घटना के बारे में पूछताछ की गयी. जिसके बाद से ही पुलिस को उनका बयान संदेहास्पद प्रतीत होने लगा था.

आपको बता दें कि रांची के मोरहाबादी मोहल्ला के टैगोर हिल स्थित मां तारा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 202 में प्रकाश कुमार सपरिवार रहते हैं. वह बेटी के जन्मदिन के मौके पर शॉपिंग करने पत्नी इशा आलिया व बेटी को लेकर कार से कोलकाता जा रहे थे. मृतका के पति प्रकाश कुमार ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि महिषरेखा ब्रिज के पास वह जब पेशाब करने के लिए उतरे , तभी दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक तान कर मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान छीनने लगे. यह देखकर इशा गाड़ी से उतरीं और अपराधियों से भिड़ गयीं.

इसी दौरान एक अपराधी ने इशा को कान के नीचे गोली मार दी. खून से लथपथ इशा को कार में लाद वह तीन किलोमीटर दूर पीरतला मोड़ पहुंचे. वहां खड़े कुछ लाेगों से मदद मांगी. उक्त लोगों ने इशा को रक्तरंजित हालत में देखकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस इशा को लेकर उलबेड़िया महकमा अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कल से नागपुरी गाने की शूटिंग करनेवाली थी रिया उर्फ इशा :

झॉलीवुड, भोजपुरी और बांग्ला फिल्म में काम कर चुकी इशा आलिया उर्फ रिया रांची में गुरुवार से नागपुरी फिल्म ”लाजो” के गाने की शूटिंग करनेवाली थी. रिया को नागपुरी फिल्म लाजो और भोजपुरी फिल्म बेटी के अधिकार के रिलीज का इंतजार था. दोनों ही फिल्म को सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन के लिए भेजा गया था. रिया 2009 से नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही थी.

वह दर्जनों म्यूजिक एल्बम में बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी थी. नागपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इशा के नशा तोर प्यार का…, तोर बिना… जैसे गाने सुपर हिट रहे थे. नागपुरी एक्टर विवेक नायक के साथ उनके नागपुरी गाने तोर बिना… ने तीन मिलियन का रिकॉर्ड बनाया था. वह हिंदी व भोजपुरी कलाकारों के साथ भी काम कर चुकी है.

पति ने दिया बयान

वह पेशाब करने कार से उतरे, तभी अपराधियों ने घेर कर लूटपाट की और इसी क्रम में इशा को गोली मार दी.

पति के बयान की पुलिस जांच कर रही है. पीरतला मोड़ पर जिन लोगों ने उसकी मदद की थी, उनसे भी पूछताछ की जायेगी. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पति को घटनास्थल पर ले जाकर रि-कंस्ट्रक्शन कराया गया है. पति के बयान को लेकर पुलिस बहुत संतुष्ट नहीं है. अपराधियों की संख्या दो थी या तीन, यह भी पति ने साफ तौर पर नहीं बताया है. पुलिस तथ्यों का पता लगाकर मामले की जांच में जुटी है.

स्वाति भंगालिया, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण हावड़ा

तारामणि अपार्टमेंट में सपरिवार रहती थी रिया

रिया मोरहाबादी के टैगोर हिल के समीप मां तारामणि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-202 में किराये के फ्लैट में रहती थी. इस फ्लैट में वह अपने पति प्रकाश कुमार उर्फ प्रकाश अलबेला, पुत्री रिद्धि ( ढ़ाई साल), पिता धनोखी राणा व मां के साथ रहती थी. रिया की हत्या की खबर बुधवार की सुबह सात बजे अपार्टमेंट के लोगों को मिली. इसके बाद पूरे अपार्टमेंट का माहौल गमगीन हो गया. उसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-101 में रहनेवाले मनाेज कुमार कुशवाहा ने बताया कि 2016 से रिया कुमारी अपने परिवार के साथ रहती थी.

वह मूल रूप से चौपारण के महोदी गांव की रहनेवाली है. उसके पिता धनोखी राणा (65) का फर्नीचर का व्यवसाय था. लकवाग्रस्त होने के बाद वह इन दिनों अपनी बेटी रिया के साथ रांची में रहते हैं. बेटी की हत्या की खबर मिलते ही बुधवार की दोपहर रिया के पिता व परिवार के अन्य सदस्य कोलकाता के लिए रवाना हो गये. मनोज के अनुसार, रिया के भाई धनबाद में रहते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel