19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लालू यादव से मुलाकात पर रोक

पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर ही आरजेडी सुप्रीमो भर्ती हैं तीसरे तल्ले पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है .

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से कोई मुलाकात नहीं कर सकेगा. अगले आदेश तक लालू प्रसाद यादव से किसी के भी मुलाकात पर रोक लगा दी गयी है. कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से अगले आदेश तक मुलाकात पर रोक लगी है.

पेइंग वार्ड के पहले तल्ले पर ही आरजेडी सुप्रीमो भर्ती हैं. जबकि तीसरे तल्ले पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है .सुरक्षा के मद्देनजर यह रोक लगायी गयी है. जिस वक्त यह वार्ड बनाया जा रहा था उसी वक्त लालू प्रसाद यादव ने भी आपत्ति जतायी थी और कहा था कि इसे कहीं और बनाइये लेकिन लालू की इस मांग को दरकिनार करते हुए पेइंग वार्ड के तीसरे तल्ले पर 18 कमरों का आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया था.

लालू यादव की सेहत को देखते हुए विधानसभा में लालू के सेहत पर चिंता जताते हुए विधायकों ने यह मांग उठायी थी. विधायक बिरंची नारायण और समरी लाल ने विधानसभा में रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड से कोरोना आइसोलेशन वार्ड (Corona Isolation Ward) को हटाने की मांग की थी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रांची की होटवार जेल में सजा काट रहे हैं. गंभीर रुप से बीमार होने के कारण उन्हें रांची स्थित रिम्स के अस्पताल में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें