10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने मंत्रियों व सत्ताधारी दलों के MLA के साथ की बैठक, सुखाड़ पर दिया ये भरोसा

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज शनिवार को झामुमो, कांग्रेस और राजद के मंत्रियों एवं विधायकों की बैठक हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली ये बैठक झारखंड के विकास को लेकर कई मायनों में महत्वपूर्ण थी.

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज शनिवार को झामुमो, कांग्रेस और राजद के मंत्रियों एवं विधायकों की बैठक हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली ये बैठक झारखंड के विकास को लेकर कई मायनों में महत्वपूर्ण थी. इस बैठक में मंत्री एवं विधायकों ने मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रवार कम बारिश की वजह से सुखाड़ की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. इस दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जो समस्याएं आ रही हैं, उनका जल्द समाधान किया जाए.

हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली बैठक में इसके अलावा कई और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी बिंदुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सत्ता पक्ष के मंत्रियों एवं विधायकों द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों पर राज्य सरकार द्वारा पूरा सहयोग किए जाने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन आकांक्षाओं की सरकार है. बिना कोई भेदभाव के राज्य के सभी वर्ग-समुदाय के लोगों के लिए मिलजुल कर काम करना है. राज्य में विकास की गति को तेज करने के उद्देश्य से सरकार की हर योजना को गांव-गांव, घर-घर तथा विकास की बाट जो रहे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.

Also Read: झारखंड के पतरातू में लगातार बारिश से बही कार, दो का शव बरामद, रिम्स के डॉक्टर समेत 3 लापता

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

बैठक में मुख्य रूप से मंत्री आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, चंपई सोरेन, जगरनाथ महतो, जोबा मांझी, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन अंसारी, सांसद विजय हांसदा, विधायक सीता सोरेन, विधायक लोबिन हेंब्रम, सविता महतो, मथुरा प्रसाद महतो, दिनेश विलियम मरांडी, स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव, दशरथ गागराई, विकास सिंह मुंडा, जिगा सुशरण होरो, भूषण तिर्की, बैद्यनाथ राम, प्रदीप यादव, दीपिका पांडे सिंह, उमाशंकर अकेला, अंबा प्रसाद, जय मंगल, सोनाराम सिंकू, राम चंद्र सिंह समेत झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित थे.

Also Read: Jharkhand News : दो फ्लाईओवर और सड़क निर्माण के बाद कैसी दिखेगी अपनी रांची, देखिए PHOTOS

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel