17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सीएम और गर्वनर ने कारगिल विजय दिवस की दी शुभकामना, जवानों को किया नमन

राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने उन जवानों को याद करते हुए नमन किया, जिन्होंने अपनी प्राणों की आहुति देते हुए इस ऐतिहासिक गाथा गढ़ी.

Ranchi News: कारगिल विजय दिवस के मौक पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने प्राणों की आहुति दे कर इस विजयगाथा को लिखने वाले जवानों को नमन भी किया. सीएम हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीटर पर शुभकामनाएं देते हुए शहीद जवानों को नमन किया है.

सीएम ने क्या कहा

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर जांबाजों को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शत-शत नमन किया. इस अवसर पर उन्होंने देश के वीर सैनिकों, उनके परिवारजनों समेत समस्त देशवासियों को भी नमन किया.


राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

राज्यपाल रमेश बैस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य का प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले मां भारती के अमर सपूतों को कोटि-कोटि नमन.


जानिए कारगिल विजय दिवस के बारे

आज से 23 साल पहले कारगिल की पहाड़ियों पर भारत और पाकिस्तान (India Pakistan War) के बीच युद्ध छिड़ गया था. इस जंग की बात करें तो इसकी शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल (Kargil) की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ कर लिया था और यहां अपना ठिकाना बना लिया था.कारगिल युद्ध की शुरुआत मई में हुई थी. इसके लिए भारतीय सेना ने उस वक्त ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) चलाया था. 26 जुलाई 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस युद्ध में भारत की जीत की घोषणा की थी. तब से हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

Also Read: Vijay Diwas 2022: जब पाकिस्तानी घुसपैठियों को भारतीय जवानों ने कारगिल से खदेड़ा जानें युद्ध की बड़ी बातें

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel