7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

Jharkhand Breaking News Live Updates in Hindi: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत

अनगड़ा : रांची-मुरी मार्ग में अनगड़ा डाकबंगला के समीप रांची से झालदा से चलने वाली कालीशंकर नामक बस ने एक युवक को कुचल दिया. 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया कि मृतक अजय मुंडा अनगड़ा पंचायत के कुसुमटोली का रहनेवाला था. अजय गोंदलीपोखर साप्ताहिक बाजार करके टीवीएस लूना से घर आ रहा था. इसी बीच बंगाल से तेज गति से आ रही बस ने कुचल दिया. मौके पर ही अजय की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अनगड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं, बस को जब्त कर लिया है. लेकिन, मौके से बस ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहा.

रांची के कांटाटोली में रात 10 से सुबह छह बजे तक वाहनों की नो एंट्री

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 1

रांची : कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण को देखते हुए 23 जून से रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक सभी प्रकार के वाहनों पर रोक रहेगी. यह व्यवस्था लॉन्चिंग कार्य खत्म होने तक जारी रहेगा. हालांकि, कांटाटोली चौक के पास रहने वाले लोगों के लिए इसमें छूट मिलेगी. वहीं, दुर्गा सोरेन चौक से खादगढ़ा बस स्टैंड के निकास द्वार से प्रवेश करने छूट मिलेगी. इस संबंध में आवश्यक सूचना ट्रैफिक एसपी के कार्यालय से जारी हुई है.

हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 23 जून को देरी से खुलेगी, जानें टाइम

रांची : ट्रेन संख्या (18626) हटिया- पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 23 जून को अपने प्रस्थान समय से देरी से खुलेगी. यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:55 बजे के स्थान पर 15:55 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी.

गुमला के वृंदा गांव में वज्रपात से एक बच्चा घायल

गुमला : वृंदा गांव में गुरुवार की शाम को हुए वज्रपात में रितुल कुमार घायल हो गया. घर की चौखट के आगे बैठा था. तभी अचानक हुए जोरदार वज्रपात के झटके से घायल हो गया. तत्काल गाय के गोबर लाकर लेप लगाया गया. घर में ही इलाज चल रहा है.

चतरा के एसएसबी जवान की गिरिडीह के देवरी में सड़क हादसे में मौत

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 2

देवरी, गिरिडीह : चतरो- जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र स्थित जलखरियोडीह के पास हुए सड़क हादसे में जमुई में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर एएसआई इस्माईल मरांडी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक जवान के पास से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर मृतक जवान की पहचान चतरा जिला के चिरीडिरी गांव के कुमार राणा प्रताप के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, जवान राणा प्रताप अपने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान चतरो - जमुआ मुख्य मार्ग पर जलखरियोडीह के पास सीमेंट लदा ट्रक बाइक सवार जवान को कुचलते हुए निकल गया. मौके पर ही जवान की मौत हो गयी. बीच सड़क पर जवान की मौत की घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान कुछ देर के लिए सड़क भी जाम होगा.

पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में एक घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बरसोल : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बरसोल थाना के खेकशियाली गांव में संजय नायक और सहदेव खंडपात्र के घर में आग लग गयी. इस अगजनी से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बतायाा जा रहा है. घर में अगजनी से पीड़ित परिवार बेघर हो गया. अगजनी की जानकारी मिलते ही विधायक समीर मोहंती ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद की. वहीं, एडीसी और अंचाधिकारी से बात कर जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

26 जून को झारखंड कैबिनेट की बैठक

रांची : झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार 26 जून, 2023 को होगी. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम चार बजे होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसकी जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से दी गयी.

लातेहार के लेदगाई में पुलिस प्रशासन पर हमला, थाना प्रभारी समेत कई घायल

बरवाडीह : लातेहार जिला अंतर्गत बरवाडीह थाना क्षेत्र के लेदगाई में जमीन विवाद का निपटारा करने गये अंचलाधिकारी राकेश सहाय के नेतृत्व में गई टीम पर हमला हो गया. इस हमले में थाना प्रभारी निवास सिंह, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सरदार समेत कई जवान घायल हो गये. वहीं, घायल सब इंस्पेक्टर धर्मेद्र सरदार को रेफर किया गया है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह में बिजली समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 3

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में लगातार बिजली समस्या से परेशान लोगों गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. लोगों ने कालीबाड़ी चौक और आजाद नगर में बांस का बेरियर लगाकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से शहर में बिजली की कटौती काफी बढ़ गयी है. रात- रात भर बिजली गायब रहती है, जिससे उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. लोगों ने बताया कि जब भी बिजली विभाग के अधिकरियों से बातचीत की जाती है, तो लोड शेडिंग की बात कहकर टाल दिया जाता है. इतना ही नहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों का फोन भी बंद रहता है.

हर साल पांच मॉडल पंचायत का होगा चयन

हर साल पांच मॉडल पंचायतों का चयन करेगी सरकार. इन मॉडल पंचायत के बेहतर लोगों को विदेशों में जाने का मौका दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के विकास से ही राज्य का विकास संभव है.

राज्य सरकार ने काफी संख्या में युवाओं को दी नियुक्ति

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सबसे अधिक नियुक्ति देने वाले केंद्र की संस्थाएं सुकुड़ने लगी है. इसके बावजूद राज्य सरकार यहां के युवाओं को नियुक्ति दी जा रही है.

राज्य बनने के बाद पहली बार 2550 युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया गया

रांची : मोहराबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य बनने के बाद पहली बार 2550 युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया गया.

गिरिडीह से रांची के लिए रवाना हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

गिरिडीह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोडरमा के पूर्व सांसद स्वर्गीय रीतलाल प्रसाद वर्मा चौक पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर किया माल्यापर्ण. स्वर्गीय रीतलाल वर्मा के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने के बाद जेपी नड्डा सीधे हवाई अड्डा के लिए निकले. हवाई अड्डा से जेपी नड्डा रांची के लिए रवाना हुए.

जेपी नड्डा पहुंचे सितार वादक मोर मुकुट केडिया और मनोज केडिया के घर, किया सम्मानित

गिरिडीह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंतरराष्ट्रीय सरोद एवं सितार वादक मोर मुकुट केडिया और मनोज केडिया के घर पहुंचे. जहां उन्हें सम्मानित किया गया. साथ में पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा ने दोनों भाइयों को सम्मनित किया और हौसला बढ़ाया.

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 4

पलामू में स्मार्ट मॉल के पास एक मकान में चोरी, लाखों के गहने नगद लेकर फरार

पलामू के मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के जीएलए कॉलेज गेट के पास स्थित स्मार्ट मॉल के सामने एक मकान में चोरी हो गई है. चोरों ने लाखों के गहने, 80 हजार कैश, LED टीवी, कपड़े व अन्य चीजें ले कर भाग गए है पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

2550 युवाओं को सीएम हेमंत सोरेन सौंपेगे नियुक्ति पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान में विभिन्न विभागों में 2550 पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर की गयी. इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विनय कुमार चौबे, वंदना दादेल सहित कई लोग मौजूद है. इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव और एलडीसी के 2550 युवाओं को सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र सौंपेगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा राज्य के 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है. इसमें कुल 1633 युवाओं को पंचायत राज के सचिव पद की नियुक्ति दी जानी है. वहीं, कुल 166 लोगों को वित्त विभाग की नियुक्ति पत्र सौंपी जाएगी. राजस्व विभाग में 707 लोगों को क्लर्क पद पर नियुक्ति की जाएगी और खाद्य आपूर्ति विभाग में कुल 44 LDC की नियुक्ति होगी.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 2550 युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं. दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत की. थोड़ी देर में जेएसएससी द्वारा चयनित 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इनके पदस्थापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी की जायेगी.

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 5

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी आज ईडी ऑफिस पहुंचे, पूछताछ शुरू

हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी आज ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे. ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

गिरिडीह में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन शुरू

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सम्बोधन शुरू हो गया है. भारत माता की जय और जय जोहरा के साथ संबोधन की शुरुआत की. गिरिडीह की धरती पर आया हूं तो जैन धर्म के पवित्र पारसनाथ को नमन करता हूं. साथ ही बिरसा मुंडा की वीर भूमि को नमन करता हूं. 9 साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यो को बताने आया हुं. जब प्रधनमंत्री बोलते है तो दुनिया सुनती है. कल का दिन ऐतिहासिक दिन था, जब 21 जून को भारत के प्रधानमंत्री न्यूयॉर्क में योग शिविर का नेतृत्व कर रहे थे.

गिरिडीह में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास का संबोधन शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 साल में किये कार्य बदलते भारत की पहचान है. डबल इंजन की सरकार में झारखंड की धरती से ही आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी. वर्तमान की निकम्मी सरकार कमीशन खोर सरकार के कारण कई कार्य अधूरे पड़े है. वर्तमान सरकार की लेखा जोखा देखे तो इतनी गंदी और खराब सरकार झारखंड गठन के बाद कभी नहीं देखा है.

गिरिडीह में मंच पर जेपी नड्डा का किया गया भव्य स्वागत

गिरिडीह : मंच पर जेपी नड्डा का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, बाबुलाल मरांडी, केन्दीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश आदि ने भव्य स्वागत किया.

पलामू में अज्ञात लोगों ने की एक बुजुर्ग की हत्या

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसम पंचायत के तारुदाग टोला में बुधवार की रात को अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. मामले में छत्तरपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. आपसी घरेलू विवाद हत्या का कारण हो सकता है. ऐसा बताया जा रहा है.

पोटका पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक में भिड़ंत, एक घायल

चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75-ई पोटका पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिससे मारवाड़ी स्कूल समीप निवासी अमरेश साहू गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर में भर्ती किया. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर शहर के मारवाड़ी स्कूल समीप निवासी 45 वर्षीय अमरेश साहू बाइक में सवार होकर पोटका की ओर जा रहे थे। इस दौरान पोटका पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार बाइक ने अमरेश साहू के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अमरेश साहू गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना से अमरेश साहू के दाहिना पैर टूट गया है. घटना की सूचना मिलते ही मजदूर नेता सिकंदर जामुदा घटनास्थल पहुंचे और घायल अमलेश साहू को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे गिरिडीह, हुआ भव्य स्वागत

गिरिडीह. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह पहुंच गए है. नड्डा सबसे पहले बोडो स्थित हवाई अड्डा पहुंचे यंहा इनका भाजपा नेताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. यंहा से सीधे जेपी नड्डा भारी सुरक्षा के बीच मुख्य कार्यक्रम स्थल झंडा मैदान पहुंचे. मंच पर पहुंचने के साथ ही पूरे कार्यक्रम स्थल में जेपी नड्डा जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गया. भारी भीड़ देखने के बाद श्री नड्डा में दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान जेपी नड्डा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मराण्डी, रघुबर दास, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रांची एयरपोर्ट, कुछ देर में गिरिडीह के लिए होंगे रवाना

गिरिडीह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रांची एयरपोर्ट, कुछ देर में गिरिडीह के लिए रवाना होंगे. गिरिडीह के झंडा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह के झडा मैदान में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. वंही कार्यक्रम को लेकर झंडा मैदान में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये गए है.

गिरिडीह में विशाल जनसभा कार्यक्रम, भाजपा नेताओं का पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू

गिरिडीह में भाजपा के विशाल जनसभा कार्यक्रम में भाजपा नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, बोकारो विधायक विरंची नारायण, नीरस विधायक अपर्णा सेन गुप्ता समेत पांच जिलों के जिलाध्यक्ष समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है.

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 6

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे गिरिडीह, 11:30 बजे से सभा को करेंगे संबोधित

गिरिडीह : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गिरिडीह आएंगे. नड्डा 11.20 बजे हवाई अड्डा पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से होते हुए 11.30 बजे झंडा मैदान स्थित मंच पर पहुंचेंगे और फिर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यंहा गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा समेत 11 विधानसभा के लोग नड्डा को सुनने झंडा मैदान पहुंचेंगे. सभा के बाद नड्डा परिसदन भवन में भोजन करनेगें और फिर अंतर्राष्ट्रीय सितार सरोद केडिया बंधु को तिरंगा चौक स्थित उनके आवास पर जाकर करेंगे सम्मानित. इसके अलावे 5 बार के सांसद रहे स्व रीतलाल प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रांची के लिए करेंगे प्रस्थान. कार्यक्रम में पूर्व सीएम रघुवर दास, प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता मंच पर रहेंगे मौजूद. नड्डा के आगमन को लेकर गिरिडीह में जगह - जगह पुलिस के जवान तैनात किये गए है.

Jharkhand Breaking News: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत
Jharkhand breaking news: रांची के अनगड़ा के पास बस ने एक युवक को कुचला, मौके पर हुई मौत 7

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आज धनबाद में

धनबाद. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को धनबाद आ रहीं हैं. धनबाद में वह भाजपा के व्यापारी सम्मेलन में शामिल होंगी. वह व्यापारियों की समस्याओं से अवगत होंगी. इस दौरान व्यवसायियों संगठन को मजबूती प्रदान करने पर चर्चा की जायेगी. मौके सांसद पीएन सिंह, पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहेंगे.

आज व कल टाटा-इतवारी ट्रेन रद्द

जमशेदपुर : रायपुर डिवीजन में हो रहे रोड ओवरब्रिज के काम को लेकर लिए गये पॉवर ब्लॉक और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसके कारण टाटा इतवारी ट्रेन दो दिन रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18109 टाटा इतवारी को 22 जून से टाटा से जबकि 23 जून को ट्रेन संख्या 18110 इतवारी-टाटा ट्रेन को रद्द किया गया है. इसकी जानकारी सभी विभागों को दी गयी है.

गिरिडीह में महुआ तोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आया युवक, मौके पर ही हुई मौत

गिरिडीह : गावां प्रखंड स्थित पटना पंचायत के बगदेडीह में गुरुवार की सुबह करंट लगने से 60 वर्षीय माधो वर्मा पिता स्व प्रभु महतो की मौत हो गई. वह घर से कुछ दुरी पर स्थित अपने महुआ के पेड़ पर चढ़कर महुआ के फल को डंडे की सहायता से तोड़ रहा था. तोड़ने के क्रम में पेड़ की डाली का संपर्क 33 हजार वोल्ट के तार से हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मुख्यमंत्री आज 2550 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 जून को जेएसएससी द्वारा चयनित 2550 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है. नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इनके पदस्थापन की प्रक्रिया विभाग द्वारा पूरी की जायेगी. राज्य सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मोरहाबादी मैदान में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ माह पहले ही युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था. इन युवाओं की नियुक्ति पंचायती राज, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य आपूर्ति, वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग में होगी. राज्य सरकार व रांची जिला प्रशासन की तरह से नियुक्ति की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गिरिडीह में जनसभा आज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को दिन के 10 बजे झंडा मैदान गिरिडीह में जनसभा को संबोधित करेंगे. श्री नड्डा नयी दिल्ली से रांची पहुंचेंगे. इसके बाद हवाई मार्ग से गिरिडीह जायेंगे. भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनावों सहित आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने राष्ट्रव्यापी संपर्क से समर्थन अभियान शुरू किया था. इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्री और पार्टी के सांसदों सहित उसके नेता प्रतिष्ठित लोगों व जनता से संपर्क कर उनका समर्थन मांग रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम तय किया गया है. रैली के बाद श्री नड्डा सरोद वादक मोर जी और मुकुट केडिया से गिरिडीह में उनके आवास पर मुलाकात करेंगे. गिरिडीह में कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भाजपा अध्यक्ष ओड़िशा रवाना हो जायेंगे. ओड़िशा में वह झारसुगुड़ा स्थित भाजपा कार्यालय में बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इधर प्रदेश भाजपा की ओर से जेपी नड्डा की जनसभा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करेंगे.

सिल्ली में एसपीएल का उदघाटन आज

सिल्ली. एसपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार की शाम को हिंडालको खेल मैदान में उदघाटन होगा. विधायक सुदेश कुमार महतो टूर्नामेंट का उदघाटन करेंगे. प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया है. आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

आजसू पार्टी का संकल्प दिवस आज

रांची. आजसू पार्टी गुरुवार को पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनायेगी. केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प सभा की जायेगी. कल केंद्रीय कार्यालय में मिलन समारोह का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें