21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत

झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची में शहरी युवा मतदाताओं के बीच चुनावी जागरूकता को लेकर कार्यक्रम, उर्सुलाइन की छात्राएं पुरस्कृत

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के नेतृत्व में झारखंड में विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में युवा एवं शहरी मतदाता जागरूकता अभियान पर केंद्रित एक कार्यक्रम शनिवार को रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वहां मौजूद सभी लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक करना, भविष्य के मतदाताओं अर्थात किशोर आयु वर्ग के लोगों को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया तथा संबंधित नियम बताना था. नेहा एक्का, कुमकुम रानी, मनीषा कुमारी, अनायदा निदा, प्रियंका कुजूर, आयेशा तबस्सुम, तन्नू कुमारी, विदिशा साहू, सुरभि सारा, सान्या आलम एवं अन्य को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया गया.

रांची के सांसद संजय सेठ ने कुंवर श्रीनाथ शाहदेव घाट का किया निरीक्षण, विशेषज्ञ को दिया निर्देश

रांची: सांसद संजय सेठ ने बड़ा तालाब (स्वामी विवेकानंद सरोवर) के दक्षिण में अवस्थित कुंवर श्रीनाथ शाहदेव घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद पुरातात्विक महत्व के संरक्षण के लिए विशेषज्ञ एसडी सिंह को खर्च होने वाली राशि का आकलन का निर्देश दिया. 1845 में निर्मित कुंवर श्री नाथ शाहदेव घाट का जीर्णोद्धार दो वर्ष पूर्व रांची नगर निगम के द्वारा किया गया है, परंतु उचित देखरेख के अभाव में इसका दुरुपयोग असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जा रहा है. सांसद द्वारा बड़ा तालाब के पास अवस्थित चीनी मिट्टी कारखाना की भूमि का निरीक्षण किया गया. इसमें अवैध रूप से कचरे की डंपिंग की जा रही है. उन्होंने नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन एवं रांची नगर निगम को संज्ञान में लाकर निदान का आश्वासन दिया. मौके पर राधेश्याम नाथ शाहदेव, महेंद्र शाहदेव, संदीप शाहदेव, ऋषि अजातशत्रु, विक्रम शाहदेव, नवल सिंह, भानु प्रताप शाहदेव, उमा नाथ शाहदेव, राजेश साहू, अशोक मिश्रा प्रमुख थे.

गोमिया के इरफान भाटी को गूगल ने एक करोड 20 लाख का दिया पैकेज

Jharkhand Breaking News Live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत
Jharkhand breaking news live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत 1

ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : निरंतर उच्च शिक्षा के प्रति सजग गोमिया के लाल इरफान भाटी को गुगल लंदन मे एक करोड 20 लाख रुपये का पैकेज दिया. भाटी आगामी 29 अगस्त को गूगल लंदन में अपनी सेवा देंगे. भाटी आईईएल गोमिया मस्जिद कालोनी के निवासी हैं. इनके पिता हाजी अब्दूल कादीर भाटी एक व्यवसायी है. बता दें कि इरफान गुगल इंडिया में मोबाइल एप्लिकेशन का कार्य करते थे. अब वो लंदन में गूगल सर्च पर कार्य करेगें, इरफान वर्ष 2019 में हलदिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बी टेक किये. इस दौरान वो बायजू फिलिपकार्ड में नौकरी किये. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पिट्स माडर्न स्कूल, गोमिया से हुई. वर्ष 2014 में बारहवी पास किये. श्री भाटी ने इसका श्रेय माता रूकसाना और पिता हाजी अब्दूल कादीर भाटी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों को दिया. इस मौके पर उन्होंन कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिये अपने को तैयारी करते रहना चाहिए निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. उन्होंने कहा कि कभी भी ये नहीं सोचना चाहिए कि सफल नहीं होंगे. वहीं, पिता ने कहा कि इरफान बचपन से ही निरंतर शिक्षा पर बेहतर करते रहा. जिसका परिणाम बेहतर मिला. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नि हम सबों के बीच नहीं है. आज सबसे खुशी मां को होती है. इस सफलता पर पिट्स माडर्न स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने खुशी जाहिर करते और बधाई देते हुए कहा कि हम सबों का भाटी पर गर्व है.

नेतरहाट विद्यालय की जमीन में महीनों से अवैध निर्माण, प्राचार्य ने अब की शिकायत

Jharkhand Breaking News Live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत
Jharkhand breaking news live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत 2

महुआडांड, वसीम अख्तर : लातेहार जिला स्थित शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का गौरव नेतरहाट आवासीय विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस संबंध में निर्माण कार्य के दो महीने बाद नेतरहाट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रसाद पासवान ने अंचल कार्यालय में चिट्ठी लिखकर कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. अंचल अधिकारी को लिखे पत्र में प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि मुख्य विद्यालय के पीछे वाली जमीन पर प्रबिंदर सिंह द्वारा अनाधिकृत तौर पर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इसलिए निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए. बता दें कि प्रबिंदर सिंह नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सामग्री आपूर्ति का कार्य करता है. ऐसे में विद्यालय की जमीन पर ही आवास का निर्माण कराना कई तरह के सवाल खड़े करते है. इस संबंध में महुआडांड़ सीओ अमरेन डांग ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित हल्का कर्मचारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है. अगर विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, तो निश्चित तौर पर निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया जाएगा और विधि सम्मत कारवाई की जाएगी.

हजारीबाग के बड़कागांव में ग्रामीणों का सराहनीय कदम, श्रमदान कर लगाये 750 पौधे

Jharkhand Breaking News Live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत
Jharkhand breaking news live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत 3

बड़कागांव : हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड स्थित मंझला बाला नदी तट के किनारे खेल मैदान में पर्यावरण का बचाव, नदी की तेज बहाव से कटते भूमि को बचाव को लेकर गुरु चट्टी समाज द्वारा अपने निजी खर्च व श्रमदान से वृक्षारोपण किया. समाज की ओर से विभिन्न प्रजातियों के आम के 150 पौधे लगाए गए जबकि एक सप्ताह पहले 500 पौधे लगाए गए थे. इस तरह से कुल 750 पौधे लगाये. मनीषा बाला मैदान में आम, लीची, जामुन, आंवला, पीपल, बरगद, करंज, नीम आदि पौधे लगाए गए. साथ ही समाज के लोगों ने पौधों को जानवरों से चराने वाले या पेड़- पौधों को चुराने वाले या नुकसान करने वालों को दस हजार रुपये आर्थिक दंड एवं सामाजिक दंड लगाने का निर्णय लिया. वहीं, पौधों को नुकसान करने वालों को पकड़ने वालों को इनाम स्वरूप पांच हजार रुपये देने की बात कही. इस मौके पर बालेश्वर महतो,केनरा बैंक के प्रबंधक शशि कुमार बागे, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रो सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, मनोज गुप्ता, अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार, दर्शन महतो, दिनेश प्रसाद, अरविंद प्रसाद कुशवाहा, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार महतो, शिक्षक देवनाथ कुमार, सुरेंद्र कुमार, सरोज कुमार, सुनील सक्सैना, मनु कुमार, सरोज कुमार महतो, मेदनी देवी, इंद्रनाथ महतो, चोहनी देवी, सुरेश महतो, कृष कुमार, पत्रकार शिव शंकर कुमार, संजय सागर, सहेश कुमार महतो आदि ने पौधे लगाते हुए सहयोग किया.

अवैध माइंस बंद कराने को लेकर धनबाद के धर्माबांध ओपी के बाहर विरोध करते ग्रामीण

Jharkhand Breaking News Live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत
Jharkhand breaking news live: रांची के उर्सुलाइन कॉन्वेंट में चुनावी जागरूकता कार्यक्रम, छात्राएं पुरस्कृत 4

कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह : धनबाद के कतरास स्थित धर्माबांध ओपी क्षेत्र में दो पक्षों में मारपीट के बाद घायल दो लोग दीपक महतो और गणेश महतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, एक की हालत ठीक नहीं होने के कारण उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इधर, ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी समेत तेतुलिया के चार नंबर में चल रहे अवैध माइंस को जल्द बंद कराने की मांग की है. इसी को देखते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर मारपीटी. वहीं, कई राउंड हवाई फायरिंग भी की. माहौल बिगड़ते देख कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. मारपीट और हवाई फायरिंग के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने धर्माबाद ओपी के गेट के सामने धरने पर बैठ गये.

रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मुख्य आरोपी छोटू कुजूर का सरेंडर

रांची : राजधानी रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड का मास्टरमाइंड छोटू कुजूर ने रांची पुलिस के समक्ष रविवार को सरेंडर कर दिया. बता दें कि गत 30 मई, 2022 को अपराधियों ने राजधानी रांची के बड़े रियल इस्टेट व जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ दिन बाद छोटू कुजूर ने इस हत्या की जिम्मेवारी ली थी.

गिरिडीह में धारदार हथियार से वृद्ध महिला की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के महुआर पंचायत के छाताबाद गांव में सो रही एक वृद्ध महिला के चेहरे में धारदार हथियार से प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गयी है. घटना शनिवार रात की है. महिला की पहचान 80 वर्षीय एनपी देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. मृतिका की बहू कौशल्या देवी ने बताई उसकी सास लंबे समय से घर के बगल स्थित स्कूल के बरामदे में ही रहती थी. रोज की तरह वे शनिवार को वहीं सोई थी. रविवार की सुबह छह बजे जब वे वहां पहुंची तो पता चला कि उसके चेहरे में कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना को किसने अंजाम दिया इसका कोई पता नहीं चल पाया है. इधर, बेंगाबाद थाना प्रभारी शशि सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए है. पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है, हर एंगल से जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.

आज होगी 11 केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा

जमशेदपुर सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) आज होगी. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षार्थी अधिकृत वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, सीटीईटी की परीक्षा देश के लगभग 73 शहरों के 211 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जमशेदपुर में इस परीक्षा के लिए कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. करीब 32.45 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा के सफलता पूर्वक संचालन के लिए खास तौर पर सीबीएसई की टीम मॉनिटरिंग कर रही है.

गिरीडीह में जमीन घेराबंदी करने गुंडों के साथ पहुंचे भूमाफिया, मुखिया पति की बाइक तोड़ी

गिरीडीह मुख्य मार्ग महुआर गांव रविवार की सुबह रणक्षेत्र में तब बदल गया. जब एक भूमाफिया अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच गया. हॉकी स्टिक, बल्ला व धारदार हथियार के साथ माफिया के समर्थन में युवक बाइक से पहुंच गए और एक विवादित जमीन के अंदर मकान बनाने में जुट गए. युवक सड़क पर मारने-मरने के मूड में थे और जोर-जोर से गाली गलौज कर रहे थे. जिससे आसपास के घरवालों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस देख सभी काम छोड़ इद्दर उधर फरार हो गए. पुलिस के जाते ही पुनः काम शुरू हो गया. कुछ ही देर में दावा करने वाले व्यक्ति वहां पहुंचे भी पहुंच गए और बनाये अस्थाई घर से अलबेस्टस उखाड़ दिया. इस बीच महुआर पंचायत के मुखिया पति महेंद्र चौधरी अपनी बाइक से पहुंचे. उसे देखते ही माफिया समर्थक आग बबूला हो गए. उसपर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मारने दौड़े. मौका देख मुखिया पति जान बचाकर खिसक गए जबकि माफिया समर्थकों ने उसकी बाइक को हॉकी स्टिक से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. माहौल खराब होने की सूचना पर थाना प्रभारी शशि सिंह दलबल के साथ महुआर पहुंचे. पुलिस ने माफिया व उसके समर्थकों को खदेड़ भगा दिया. एक बाइक व कुछ को पकड़ थाना ले आई। फिलहाल महुआर गांव में तनाव का माहौल है.

शहर के दो लाख लोगों को आज नहीं मिलेगा पानी

रांची. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से रविवार को रूक्का-हटिया पाइपलाइन की मरम्मत करायी जायेगी. इस वजह से दो लाख लोगों को पानी नहीं मिल पायेगा. पेयजल एवं स्वच्छता स्वर्णरेखा शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि सैमफोर्ड हॉस्पिटल के समीप लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत की जायेगी. इस वजह से डोरंडा, कुसई, नॉर्थ एवं साउथ ऑफिस पाड़ा, मेकन, एजी कॉलानी, अशोक नगर व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जलापूर्ति ठप रहेगी.

15 पर्वतारोही आज साझा करेंगे अपनी कहानी

सीसीएल सभागार में रविवार, 20 अगस्त को माउंट एवरेस्ट सम्मिट की 70वीं वर्षगांठ मनायी जायेगा. इसमें बतौर वक्ता माउंट एवरेस्ट फतह करनेवाले 15 पर्वतारोही अपना अनुभव साझा करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सीसीएल, आइडिएट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन और मॉडर्न फाइथन गेमिंग की ओर से होगा. यह जानकारी शनिवार को सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि एवरेस्ट सम्मिट का आयोजन राज्य के युवाओं को पर्वतारोहण जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर रुझान के लिए प्रेरित करना है. सत्र की शुरुआत सुबह 10:30 बजे से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें